विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2019

ये है दुनिया की सबसे जानलेवा 'मशरूम', सिर्फ छू लेने से ही हो जाती है मौत

पॉइजन फायर कोरल (Poison Fire Coral) को दुनिया के दूसरे सबसे जहरीले कवक के रूप में जाना जाता है. इसके कारण जापान और कोरिया में कई मौते हुई हैं. इसे यहां कभी-कभी दवा समझकर चाय में गलती से पी लिया जाता है.

ये है दुनिया की सबसे जानलेवा 'मशरूम', सिर्फ छू लेने से ही हो जाती है मौत
ऑस्ट्रेलिया में धरती की 'सबसे जानलेवा' कवक की हुई पहचान
कैनबरा:

दुनिया की सबसे जानलेवा कवक (fungus) की प्रजातियों में से एक पॉइजन फायर कोरल (Poison Fire Coral) की पहचान पहली बार ऑस्ट्रेलिया के क्वीन्सलैंड (Queensland) राज्य में हुई है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कहा कि आमतौर पर जापान और कोरियाई प्रायद्वीप के पहाड़ों में उगने वाले इस कवक का सप्ताह की शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलिया के जेम्स कुक विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों ने पता लगा लिया था. उन्होंने जनता को चेताते हुए इस चमकीले लाल फफूंदी को ना खाने और यहां तक की इसे छूने से भी मना किया है.

दुनिया का सबसे बदबूदार फल, कीमत 71,000 रुपये, सड़े हुए मोज़ों की बदबू जैसा स्वाद

जेम्स कुक यूनिवर्सिटी के ऑस्ट्रेलियन ट्रॉपिकल हर्बेरियम (एटीएच) में माइकॉलोजिस्ट मैट बैरेट ने कहा, "शोधकर्ताओं को ज्ञात सैकड़ों जहरीली मशरूम में से एक यही ऐसी है, जो त्वचा के माध्यम से विष को सोख लेती है."

पॉइजन फायर कोरल को दुनिया के दूसरे सबसे जहरीले कवक के रूप में जाना जाता है. इसके कारण जापान और कोरिया में कई मौते हुई हैं. इसे यहां कभी-कभी दवा समझकर चाय में गलती से पी लिया जाता है.

बैरेट ने कहा, "पॉइजन फायर कोरल को सिर्फ छूने मात्र से ही तुरंत त्वचा में सूजन आ जाती है."

उन्होंने कहा, "यदि इसे खा लिया जाए तो भयंकर परिणाम देखने को मिलते हैं, जिनमें शुरुआती पेट दर्द, उल्टी, दस्त, बुखार और शरीर का सुन हो जाना शामिल है."

बैरेट ने आगे कहा, "त्वचा के इसके साथ संपर्क में आने के घंटों और दिनों के बाद हाथ पैरों में कंपन, सिर चकराना, चलने में दिक्कत और बोलने में परेशानी देखने को मिलती है."

विशेषज्ञों को लगता है कि कवक ऑस्ट्रेलिया में कुदरती तौर पर उग गया होगा क्योंकि पापुआ न्यू गिनी और इंडोनेशिया के नजदीकी द्वीपों में भी इसके होने की खबरें भी आई हैं.

दुनिया से जुड़ी और भी खबरें और हैं...

कैबिन क्रू ने महिला को नहीं जाने दिया टॉयलेट, 7 घंटे बाद यात्री का हुआ ऐसा हाल

पत्नी की जगह पति ने कराया मैटरनिटी फोटोशूट, सोशल मीडिया पर Photos वायरल

दुनिया का सबसे बदबूदार फल, कीमत 71,000 रुपये, सड़े हुए मोज़ों की बदबू जैसा स्वाद

स्मॉग से लोगों की हालत खराब, आंखों और नाक से निकलने लगा है खून, Photo दहला देगी आपको

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com