न्यूयॉर्क:
न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत प्रभु दयाल ने अपनी नौकरानी को वहां से इस आधार पर हटाने की मांग की है कि उसके पास वहां रहने के लिए अब वैध वीजा नहीं है। दयाल पर घरेलू नौकरानी के साथ दासों जैसा व्यवहार करने का आरोप है। उनके वकील रवि बत्रा ने अमेरिका आंतरिक सुरक्षा मंत्री जेनेट नेपोलिटाने और अटार्नी जनरल इरिक एम होल्डर को लिखा है, मैं औपचारिक रूप से आग्रह करता हूं कि संतोष भारद्वाज को हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाए। भारद्वाज (45) ने दयाल पर आरोप लगाया कि वह उससे प्रतिदिन लंबे समय तक काम कराते थे और महीने में सिर्फ 300 डॉलर देते थे, उसका पासपोर्ट जब्त कर लिया और एक भंडार गृह में उसे सोने को मजबूर करते थे। दयाल ने इन आरोपों से इनकार किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
प्रभु दयाल, महावाणिज्य दूत, न्यूयॉर्क, नौकरानी