विज्ञापन
This Article is From May 10, 2011

डर गया दाऊद, बेटे के रिसेप्शन में नहीं जाएगा!

नई दिल्ली: दाऊद इब्राहीम डर गया है। दुबई से मिल रही जानकारी के अनुसार दाऊद इब्राहीम बुधवार को अपने बेटे मोईन के रिसेप्शन में नहीं जा रहा है। ओसामा के मारे जाने के बाद भारत और अमेरिका की तरफ से दाऊद को पकड़े जाने को लेकर दबाव बढ़ गया है। अमेरिका ने दाऊद को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कर रखा है। गार्जियन अख़बार ने भी दाऊद को मेक्सिको के ड्रग माफिया जोकिन गुज़मान के बाद दूसरा ख़तरनाक आतंकवादी घोषित किया है। 1993 के मुंबई धमाकों का मास्टर माइंड दाऊद इब्राहीम पर आरोप है कि वो स्मगलिंग के लिए अल कायदा के रूट का इस्तेमाल करता है। दूसरी ओर मंगलवार को भी भारत के गृहसचिव ने कहा कि अगर पाकिस्तान के आतंरिक सुरक्षामंत्री यह कहते हैं कि दाऊद पाकिस्तान में नहीं है तो पाकिस्तान बता दे कि वह कहां है। इसी फरवरी में जब पाकिस्तान और भारत के गृह सचिवों की बैठक हुई थी तब भारत ने 42 आतंकवादियों की लिस्ट दी थी। इसमें दाऊद भी एक था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दाऊद, रिसेप्शन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com