विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2023

Kiara Advani और Sidharth Malhotra ने अपनी वेडिंग रिसेप्शन में पहना क्लासिक अटैयर, आप भी करें उनके स्टाइल को कॉपी

Wedding reception : कियारा और सिद्धार्थ दोनों रिसेप्शन आउटफिट में इतने खूबसूरत लग रहे थे कि उनसे नजरें हट नहीं रही थीं. दोनों की ड्रेस में क्या थी खास बात इस लेख में हम जा रहे हैं बताने.

Kiara Advani और Sidharth Malhotra ने अपनी वेडिंग रिसेप्शन में पहना क्लासिक अटैयर, आप भी करें उनके स्टाइल को कॉपी
Kiara और सिद्धार्थ वेडिंग रिसेप्शन के दिन लग रहे थे बेहद खूबसूरत.

Kiara Advani and Sidharth Malhotra wedding : कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी की चर्चा अभी थमी नहीं है. राजस्थान से शादी करने के बाद कल उन्होंने वेडिंग रिसेप्शन रखा मुंबई में. जिसमें बॉलीवुड के नामचीन लोग शामिल हुए और नवविवाहित जोड़े को खुशहाल वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी. अपनी रिसेप्शन में दोनों उतने ही खूबसूरत लग रहे थे जितने शादी के दिन. दोनों की वेडिंग रिसेप्शन की ड्रेस मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई थी. दोनों ही कपल आउटफिट में इतने खूबसूरत लग रहे थे कि लोगों की नजरें उनसे हट नहीं रही थीं. दोनों की ड्रेस में क्या थी खास बात इस लेख में हम जा रहे हैं बताने.

कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा वेडिंग रिसेप्शन ड्रेस

570n5cck

  • सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने एक शिमरी ब्लैक सूट चुना और कियारा आडवाणी ने क्लासिक मोनोक्रोम के साथ बैलेंस किया था. कियारा ने एक ब्लैक एंड व्हाइट गाउन चुना जो रेड कार्पेट को चलने को ध्यान में रखर बनाया गया था. कियार की ब्लैक और व्हाइट गाउन एक शानदार लंबी ट्रेलिंग स्कर्ट के साथ डिजाइन किया गया था.
g3eiv6nk

  • गाउन की चौकोर नेकलाइन और उनके स्टेटमेंट डायमंड और एमराल्ड नेकलेस सेट पूरी ड्रेस को कंप्लीट कर रहे थे. वहीं, उनका सब्टल मेकअप भी उनको बहुत खूबसूरत दिखाने का काम कर रहे थे. 
fcamstu

Photo Credit: Instagram/@kiaraaliaadvani

  •  मेकअप के नाम पर उन्होंने आईलाइनर और चिक्स को गुलाबी ब्लश से कॉन्टोर किया हुआ था. वह बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं. उनके शादी के जोड़े की बात करें तो कियारा आडवाणी का ब्लश पिंक ब्राइडल लहंगा स्वारोवस्की क्रिस्टल से जड़ा हुआ है और सिद्धार्थ मल्होत्रा की बेज शेरवानी शादी के लिए परफेक्ट आउटफिट है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Lifestyle, Wedding Reception, कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा वेडिंग रिसेप्शन ड्रेस, Kiara Advani And Sidharth Malhotra Wedding
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com