विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2015

एशियाई दौरे पर ब्रिटिश PM कैमरन, IS पर करेंगे चर्चा

एशियाई दौरे पर ब्रिटिश PM कैमरन, IS पर करेंगे चर्चा
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन (फाइल फोटो)
लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन दक्षिण एशियाई देशों की अपनी यात्रा के दौरान आतंकवादी गुट इस्लामिक स्टेट (आईएस) से उपजे खतरों पर चर्चा करेंगे। रविवार को जारी मीडिया रपट से यह जानकारी प्राप्त हुई।

कैमरन रविवार को इंडोनेशिया और मलेशिया के चार दिवसीय दौरे पर निकल गए हैं। कैमरन ने यात्रा पर निकलने से पहले कहा कि आईएस विश्व के सामने सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है।

उन्होंने कहा, 'हम सभी को विदेशी लड़ाकों से चुनौतियां मिल रही हैं। ऐसी स्थिति में हमें यह देखना होगा कि हम एक-दूसरे की किस तरह से मदद कर सकते हैं।'

ब्रिटेन सरकार का अनुमान है कि इंडोनेशिया से कम से कम 500 लोग और मलेशिया से कम से कम 200 लोग इराक और सीरिया में आईएस में शामिल हो गए हैं।

कैमरन अपनी यात्रा के दौरान इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो और मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक के साथ बैठकें कर सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रिटेन, प्रधानमंत्री, डेविड कैमरन, आतंकवाद, इस्लामिक स्टेट, आईएस, David Cameron, Trade Mission, South East Asia, Britain, Terrorist
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com