विज्ञापन
This Article is From May 13, 2012

दलाई लामा को मारने की साजिश रच रहे हैं चीनी एजेंट?

धर्मशाला/लंदन: तिब्बत के धर्मगुरु दलाई लामा ने कहा है कि चीनी एजेंट उन्हें मारने के लिए कुछ तिब्बती महिलाओं को प्रशिक्षित कर रहे हैं।

धर्मशाला स्थित दलाई लामा के दफ्तर ने रविवार को इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि 'दलाई लामा के जीवन को खतरा है।' धर्मशाला में विस्थापित तिब्बत सरकार का मुख्यालय है।

दलाई लामा के निजी सचिव चिम्मी चोएकाप्पा ने आईएएनएस से कहा, "दलाई लामा को इस सम्भावित खतरे के बारे में संदेश मिले हैं।"

ब्रिटेन के समाचार पत्र 'संडे टेलीग्राफ' को दिए गए खास इंटरव्यू में 76 वर्षीय नोबेल पुरस्कार विजेता दलाई लामा ने कहा कि उन्हें तिब्बत से ऐसे संदेश मिले हैं कि चीनी एजेंट उन्हें जहर देकर मारने के लिए तिब्बती महिलाओं को प्रशिक्षित कर रहे हैं।

तिब्बती धर्मगुरु ने कहा कि वह भारत सरकार के सुरक्षा अधिकारियों की सलाह पर अति सुरक्षित मंदिर परिसर में रहते हैं। इस परिसर की सुरक्षा व्यवस्था समय-समय पर दुरुस्त की जाती है।

दलाई लामा ने कहा, "हमने तिब्बत से सूचना मिली है कि कुछ चीनी एजेंट स्थानीय महिलाओं को प्रशिक्षित कर रहे हैं, जिससे कि वे मुझे जहर देकर मार सकें। ये महिलाएं बालों में और स्कार्फ में जहर लगाकर आना चाहेंगी और मुझसे आशिर्वाद लेते समय मुझे जहर देने का प्रयास करेंगी।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Dalai Lama, Threat To Life, Poisoning By Agent, दलाई लामा, जीवन को खतरा, जहर देने की योजना