काबुल एयरपोर्ट पर जब अफगानिस्तान के लोग देश छोड़कर भागने की कोशिश कर रहे थे तो चारों तरफ इसकी चर्चाएं थीं. लेकिन उस दौरान पाकिस्तान, ईरान, उजबेकिस्तान और तजाकिस्तान से लगती अफगानिस्तान की सीमा पर स्थिति से कम ही लोग रूबरू थे. एनडीटीवी के पास मौजूद एक्सक्लूसिव इमेज में देखा जा सकता है कि पाकिस्तान से लगती अफगानिस्तान से लगती सीमा पर फंसे हजारों लोग देश छोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच स्पिन बोल्डक में चमन सीमा पर तस्वीरें जमीनी स्थिति दिखाती हैं, जिसमें बेताब भीड़ देश छोड़ते हुए दिख रही है. स्पिन बोल्डक के अलावा अफगानिस्तान के बॉर्डर क्रॉसिंग तजाकिस्तान से जुड़ता शीर खान, ईरान सीमा पर इस्लाम कला और पाकिस्तान सीमा पर तोरखाम हैं.
6 सितंबर की इन तस्वीरों में अफगानिस्तान की ओरे काफी संख्या में भीड़ दिख रही है. पाकिस्तान ने हाल ही में चमन सीमा चौकी को बंद कर दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं