पर्थ (ऑस्ट्रेलिया):
उत्तर-पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में एक संकरी खाड़ी में मगरमच्छ द्वारा एक महिला पर हमला कर उसका हाथ चबा लिया जाने के बाद गुरुवार को उसे तलाश कर मार डालने का अभियान चलाया जा रहा है।
पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया की कन्ट्री हेल्थ सर्विस (Western Australia's Country Health Service) के मुताबिक महिला की उम्र 60-70 साल है, और उस पर मगरमच्छ ने बुधवार दोपहर को उस वक्त हमला किया, जब वह पर्थ से लगभग 3,200 किलोमीटर उत्तर में बसे विन्डहैम (Wyndham) स्थित थ्री माइल क्रीक (Three Mile Creek) में मौजूद थी।
अस्पताल में स्थिर है महिला की हालत
सेंट जॉन एम्बुलेंस (St John Ambulance) के प्रवक्ता ने ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (Australian Broadcasting Corporation) को बताया कि उन्हें मिली जानकारी के मुताबिक महिला संकरी खाड़ी के किनारे पर टहल रही थी, और तभी अचानक पानी से निकलकर मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया। स्वास्थ्य सर्विस के प्रवक्ता के अनुसार, महिला को तुरंत पास ही में उत्तरी क्षेत्र के रॉयल डार्विन अस्पताल (Royal Darwin Hospital) में ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर है।
वन्य विभाग के अधिकारियों के मौका-ए-वारदात पर पहुंचने से पहले पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी कर दी थी, लेकिन मगरमच्छ को तलाशा नहीं जा सका था। पार्क एवं वन्य विभाग (Department of Parks and Wildlife) की प्रवक्ता ने बताया कि उनका मानना है कि मगरमच्छ नमकीन पानी में रहने वाला है।
"मगरमच्छ को तलाश कर मार डालने के लिए लोग काम कर रहे हैं"
उनके मुताबिक, "हमने मगरमच्छ को तलाश करने के लिए लोगों को लगा रखा है... यदि वे कामयाब नहीं होते, तो हम जल्द ही और लोगों को बुलाकर तैनात करेंगे, ताकि मगरमच्छ को जाल बिछाकर तलाश किया जा सके, और मारा जा सके..."
वैसे, ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी भाग में मगरमच्छों का पाया जाना कतई आम बात है, और वर्ष 1971 में सुरक्षा कानून लागू होने के बाद से इनकी संख्या में भी खासी बढ़ोतरी हुई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पूरे देश में लगभग 100,000 मगरमच्छ हैं, और वे हर साल ऑस्ट्रेलिया में औसतन दो लोगों को मार डालते हैं।
पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया की कन्ट्री हेल्थ सर्विस (Western Australia's Country Health Service) के मुताबिक महिला की उम्र 60-70 साल है, और उस पर मगरमच्छ ने बुधवार दोपहर को उस वक्त हमला किया, जब वह पर्थ से लगभग 3,200 किलोमीटर उत्तर में बसे विन्डहैम (Wyndham) स्थित थ्री माइल क्रीक (Three Mile Creek) में मौजूद थी।
अस्पताल में स्थिर है महिला की हालत
सेंट जॉन एम्बुलेंस (St John Ambulance) के प्रवक्ता ने ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (Australian Broadcasting Corporation) को बताया कि उन्हें मिली जानकारी के मुताबिक महिला संकरी खाड़ी के किनारे पर टहल रही थी, और तभी अचानक पानी से निकलकर मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया। स्वास्थ्य सर्विस के प्रवक्ता के अनुसार, महिला को तुरंत पास ही में उत्तरी क्षेत्र के रॉयल डार्विन अस्पताल (Royal Darwin Hospital) में ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर है।
वन्य विभाग के अधिकारियों के मौका-ए-वारदात पर पहुंचने से पहले पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी कर दी थी, लेकिन मगरमच्छ को तलाशा नहीं जा सका था। पार्क एवं वन्य विभाग (Department of Parks and Wildlife) की प्रवक्ता ने बताया कि उनका मानना है कि मगरमच्छ नमकीन पानी में रहने वाला है।
"मगरमच्छ को तलाश कर मार डालने के लिए लोग काम कर रहे हैं"
उनके मुताबिक, "हमने मगरमच्छ को तलाश करने के लिए लोगों को लगा रखा है... यदि वे कामयाब नहीं होते, तो हम जल्द ही और लोगों को बुलाकर तैनात करेंगे, ताकि मगरमच्छ को जाल बिछाकर तलाश किया जा सके, और मारा जा सके..."
वैसे, ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी भाग में मगरमच्छों का पाया जाना कतई आम बात है, और वर्ष 1971 में सुरक्षा कानून लागू होने के बाद से इनकी संख्या में भी खासी बढ़ोतरी हुई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पूरे देश में लगभग 100,000 मगरमच्छ हैं, और वे हर साल ऑस्ट्रेलिया में औसतन दो लोगों को मार डालते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उत्तर-पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया, मगरमच्छ का हमला, चबाया महिला का हाथ, मगरमच्छ ने चबा डाला हाथ, Crocodile Bites Off Hand, Crocodile Bites Off Woman's Hand, Crocodile Attack, Northwestern Australia