विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2019

बचपन में फ्री में बर्गर खिलाने वाली 3 महिलाओं को ढूंढ रहे थे क्रिस्टियानो रोनाल्डो, अब हुआ ऐसा...

रोनाल्डो को फुटबॉल की दुनिया का माहिर खिलाड़ी माना जाता है लेकिन इस बार मामला उनके खेल से जुड़ा नहीं है.

बचपन में फ्री में बर्गर खिलाने वाली 3 महिलाओं को ढूंढ रहे थे क्रिस्टियानो रोनाल्डो, अब हुआ ऐसा...
बर्गर खिलाने वाली 3 महिलाओं को ढूंढ रहे थे रोनाल्डो
नई दिल्ली:

क्रिस्टियानो रोनाल्डो को फुटबॉल की दुनिया का माहिर खिलाड़ी माना जाता है लेकिन इस बार मामला उनके खेल से जुड़ा नहीं है बल्कि निजी जिंदगी से जुड़ा है. उन्होंने हालही में अपने बचपन के उन दिनों का जिक्र किया था जब वह बेहद बुरे दौर से गुजर रहे थे. उन्होंने बताया था कि बचपन में खूब मेहनत करने के बाद जब उन्हें भूख लगती थी तो वह पुर्तगाल में लिस्बॉन स्टेडियम के बाहर मैकडॉनल्ड में फ्री में बर्गर खाने के लिए मांगते थे. रोनाल्डो ने यह भी कहा था कि वह उन तीन महिलाओं से मिलना चाहते हैं जिन्होंने हर हफ्ते उन्हें फ्री में बर्गर ऑफर किया था. रोनाल्डो ने कहा था कि वह उन महिलाओं को ढूंढना चाहते हैं.     

Howdy Modi इवेंट के खत्म होने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के लिए जताया प्यार, कहा...

पियर्स मॉरगन को दिए एक इंटरव्यू में रोनाल्डो ने कहा था, 'हमें भूख लगी थी. मैकडॉनल्ड हमारे स्टेडियम के बाहर था. हमने दरवाजे पर दस्तक दी और कहा कि क्या कोई बर्गर बचा है? इडीना और वो दो लड़कियां अविश्वसनीय थीं. मैंने उनको फिर कभी नहीं देखा. मैंने पुर्तगाल में कई लोगों से कहा कि वह उन्हें ढूंढने की कोशिश करें. मैं उन्हें नहीं ढूंढ पाया.'

रोनाल्डो ने कहा कि उन लड़कियों ने मैकडॉनल्ड बंद कर दिया है. लेकिन मुझे उम्मीद है कि इस इंटरव्यू से उन्हें ढूंढने में मदद मिलेगी. मैं उन्हें अपने घर बुलाना चाहता हूं और मेरे साथ डिनर का निमंत्रण देना चाहता हूं. मैं उन्हें इसलिए ढूंढना चाहता हूं क्योंकि मैं उन्हें कुछ लौटाना चाहता हूं. मैं उस समय को कभी नहीं भूल सकता.

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक रोनाल्डो ने जिन 3 लड़कियों को ढूंढने की बात कही थी उनमें से एक लड़की का पता लग गया है. पाउला लेका नाम की एक लड़की ने दावा किया है कि वह उन लड़कियों में से एक है जिनका जिक्र रोनाल्डो ने किया. लेका ने पुर्तगाली रेडियो स्टेशन रेनास्केन्सा से कहा, 'वे रेस्टोरेंट के बाहर आते थे. अगर बर्गर बचते थे तो हमारे मैनेजर हमें अनुमति दे देते थे कि उन्हें लड़कों को दे दिया जाए.' उन्होंने कहा, 'एक लड़के का नाम क्रिस्टियानो रोनाल्डो था जो सबसे ज्यादा आता था. यह लगभग हर हफ्ते हर रात होता था.' 

Howdy Modi में डोनाल्ड ट्रंप बोले, 'अमेरिका और भारत के लिए महत्वपूर्ण है सीमा सुरक्षा'

उन्होंने कहा, 'मैं अब भी इस बात पर हंसती हूं. मैंने अपने बेटे को भी इस बारे में बता रखा है लेकिन उसे लगता है कि मैं झूठ बोल रही हूं क्योंकि वह इस बात की कल्पना भी नहीं कर सकता कि उसकी मंमी ने कभी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को बर्गर दिया था.'

उन्होंने कहा, 'अगर वह(रोनाल्डो) उन्हें डिनर पर बुलाएंगे तो मैं निश्चित जाऊंगी. सबसे पहले मैं उन्हें थैक्यू कहूंगी और फिर हम उन पलों को याद करेंगे.' 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com