Covid19 China : शंघाई में 26 अप्रेल तक बढ़ा Lockdown, थम नहीं रहे मौत के आंकड़े

चीन (China) के सबसे बड़े शहर और करीब करीब 2 करोड़ की आबादी वाले शंघाई (Shanghai) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के ओमीक्रोन (Omicron) स्वरूप के कारण संक्रमितों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. 

Covid19 China : शंघाई में 26 अप्रेल तक बढ़ा Lockdown, थम नहीं रहे मौत के आंकड़े

China Covid19 Cases: चीन में कोरोना संक्रमण फैलने के कारण बढ़ा शंघाई का लॉकडाउन

चीन (China) के शंघाई (Shanghai) में बृहस्पतिवार को कोविड-19 (Covid19) से 11 और मरीजों की मौत के बाद बढ़ते जन आक्रोश की खबरों के बीच शहर में लॉकडाउन (Lockdown) 26 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है. खबरों के अनुसार, 2.6 करोड़ की आबादी वाले शंघाई में कोरोना वायरस (Coronavirus) की मौजूदा लहर के दौरान मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 36 हो गयी है. शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, शहर में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 17,629 नए मामले आए जो एक दिन पहले आए मामलों से 4.7 फीसदी कम है. एक मार्च के बाद से शहर में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,43,500 हो गयी है.

हांगकांग स्थित ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट' की शुक्रवार को प्रकाशित खबर के मुताबिक, देशभर में कोविड-19 के 30,813 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, शंघाई में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से 11 मरीजों की मौत हुई थी.

इस बीच, शंघाई ने लॉकडाउन की अवधि 26 अप्रैल तक बढ़ा दी है. शहर में लॉकडाउन लगे चौथा हफ्ता चल रहा है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

चीन (China) के सबसे बड़े शहर और करीब करीब 2 करोड़ की आबादी वाले शंघाई (Shanghai) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के ओमीक्रोन (Omicron) स्वरूप के कारण संक्रमितों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है.