विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2020

UK में बिल्ली हुई Covid-19 पॉजिटिव, डॉक्टरों ने कहा, "कोरोना फैलाने के सबूत नहीं मिले"

बिल्ली का शुरुआत में एक प्राइवेट वेटरनिटी डॉक्टर द्वारा इलाज किया गया था, जिसमें उसे फेलिन हर्पीस वायरस था, लेकिन बाद में  नमूना COVID-19 के लिए भी परीक्षण किया गया और वह पॉजिटिव निकला.

UK में बिल्ली हुई Covid-19 पॉजिटिव, डॉक्टरों ने कहा, "कोरोना फैलाने के सबूत नहीं मिले"
पर्यावरण मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि बिल्ली को कोई खतरा नहीं है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
लंदन:

एक पालतू बिल्ली कोरोनोवायरस से संक्रमित होने वाला पहला ब्रिटेन का जानवर बन गया है, स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को जोर देकर कहा, इसका कोई सबूत नहीं मिला कि इससे संक्रमण आगे भी फैला हो. लंदन के पास सरे (Surrey) में इस महीने की शुरुआत में लैब टेस्ट के बाद ब्रिटेन के मुख्य वेटरनिटी ऑफिसर द्वारा  मामले की पुष्टि की गई थी. अधिकारियों ने कहा कि "सभी उपलब्ध साक्ष्य" से संकेत मिलते हैं कि बिल्ली ने अपने मालिकों से इंफेक्शन लिया जिसका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था. 

पर्यावरण मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि बिल्ली को कोई खतरा नहीं है. उन्होंने कहा,  "हालांकि जानवर के कोरोना इंफेक्शन क यूके में यह पहला मामला है. ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिससे यह सुझाव दिया जा सके कि जानवर बीमारी के संचरण में शामिल था या उससे यह बीमारी आगे ट्रांसफर हुई है." 

यह भी पढ़ें- अमेरिका में बीते 24 घंटों में कोरोना से 1,067 लोगों की मौत

बिल्ली का शुरुआत में एक प्राइवेट वेटरनिटी डॉक्टर द्वारा इलाज किया गया था, जिसमें उसे फेलिन हर्पीस वायरस था, लेकिन बाद में  नमूना COVID-19 के लिए भी परीक्षण किया गया और वह पॉजिटिव निकला.

यह भी पढ़ें- "सीक्रेट ह्यूमन ट्रायल" के बाद ब्रिटेन नई तकनीक से करेगा एंटीबॉडी टेस्ट

चीफ वेटरनिटी ऑफिसर क्रिस्टीन मिडिलमिस ने यह कहते हुए इसे "एक बहुत ही दुर्लभ घटना" कहा कि "इस बात का कोई सबूत नहीं है कि पालतू जानवर सीधे मनुष्यों में वायरस पहुंचाते हैं". हालांकि यह ब्रिटेन में इस तरह का पहला मामला है, लेकिन जानवरों के वायरस विकसित करने की कहीं और से भी खबरें आई हैं.

वैक्सीन आई तो धीरे-धीरे खत्म हो जाएंगी जानलेवा बीमारियां

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: