कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से यूरोप में एक लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. फ्रांस में इस बिमारी से मरने वालों की संख्या 20 हजार के आकड़ों को पार कर गयी है. फ्रांस ने सोमवार को बताया कि देश में 547 नई मृत्यु के बाद कोरोनोवायरस से 20,000 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई है. फ्रांस के एक अधिकारी जेरोम सॉलोमन ने संवाददाताओं को बताया कि हमने 20 हजार के आंकड़ों को पार कर लिया है जो बेहद दुखद है.
उन्होंने बताया कि 12,513 लोगों की अस्पताल में मौत हुई है जबकि 7,752 लोगों कि मौत अपनी घरों में और अन्य जगहों पर हुई है. गौरतलब है कि यूरोप के साथ ही दुनिया भर में कोरोना का कहर जारी है. न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने कोरोना को लेकर कहा कि यह संक्रमण इस समय सबसे ज्यादा ताकतवर स्थिति में है. बीते बुधवार US में 2500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. अभी तक कोरोना का सबसे ज्यादा कहर अमेरिका पर ही टूटा है. यूनिवर्सिटी के अनुसार, रविवार तक वहां कुल 759,086 लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. अमेरिका अब तेजी से टेस्ट व इस संक्रमण से बचाव के अन्य उपायों को अपना रहा है.
VIDEO:रवीश कुमार का प्राइम टाइम: कोरोना युद्ध - क्या ताइवान से सीख सकता है भारत?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं