
Coronavirus: जर्मनी में 10,48,160 लोगों का COVID-19 से बचाव के लिए पहले चरण में वैक्सीनेशन (Vaccination) किया जा चुका है. शनिवार को संक्रामक रोगों के लिए एक राष्ट्रीय प्राधिकरण रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट ने यह जानकारी दी. बताया गया कि पिछले 24 घंटों में लगभग 80,000 लोगों को टीके लगाए गए हैं.
शुक्रवार को मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक 101 वर्षीय एक महिला एडिथ कोविज़ल्ला, जो कि हेलबरस्टाड शहर में एक केयर होम में रहती हैं, को कोरोनो वायरस से बचाव के लिए दो खुराक वाली वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई. वे दूसरी खुराक पाने वाली पहली जर्मन बन गईं.
आंकड़ों के मुताबिक जर्मनी में COVID-19 के 18,678 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 980 मरीजों की मौत हो गई. महामारी की शुरुआत के बाद से जर्मनी में संक्रमण के 20 लाख से अधिक मामले और लगभग 46,000 मौतें दर्ज की गई हैं.
दिसंबर के अंत में जर्मनी में दवा कंपनी Pfizer और BioNTech द्वारा विकसित वैक्सीन का उपयोग करके COVID -19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं