Coronavirus: व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ मिलकर काम करने वाली एक इकाई में शामिल सैन्य सहयोगी कथित तौर पर कोरोनो वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि ट्रम्प संक्रमित नहीं हुए हैं. व्हाइट हाउस के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को यह बात कही. ट्रम्प के डिप्टी प्रेस सेक्रेटरी होगन गिडले ने कहा, "हमें हाल ही में व्हाइट हाउस मेडिकल यूनिट ने सूचित किया था कि व्हाइट हाउस परिसर में काम करने वाले अमेरिकी सेना के एक सदस्य में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है."
उन्होंने कहा कि "राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति का परीक्षण किए जाने पर उनमें वायरस निगेटिव मिला. वे पूरी तरह स्वस्थ हैं."
सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, उस सैन्य सदस्य पर सवाल उठा है जो कि नौसेना में है और ट्रम्प को वैलेट सेवाएं प्रदान करने वाली इकाई में काम करता है.
ट्रम्प और व्हाइट हाउस में आने वाले मेहमानों के नियमित परीक्षण किए जा रहे हैं जिसकी रिपोर्ट करीब 15 मिनट के भीतर मिल जाती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं