प्रतीकात्मक फोटो.
पेरिस:
कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से यूरोप में मरने वाले लोगों की संख्या एक लाख के आंकड़े को शनिवार को पार कर गई . यह पूरे विश्व की कुल मृतक संख्या का करीब दो तिहाई हिस्सा है.
समाचार एजेंसी एएफपी की कोविड-19 से मरने वाले लोगों से जुड़ी उसकी तालिका में यह दावा किया गया है.
दुनिया भर में अब तक कोविड-19 से 1,57,163 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि इस वायरस से बुरी तरह से प्रभावित यूरोप में संक्रमण के कुल 1,136,672 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, 1,00,501 लोगों की मौत हो चुकी है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं