विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2020

दुनिया में कोरोना से मरने वालों की संख्या 10 लाख के पार, भारत का आंकड़ा एक लाख के करीब

Coronavirus World Update: कोविड-19 से मौतों की संख्या के मामले में भारत तीसरे नंबर पर, सबसे अधिक मौतें अमेरिका में, दूसरे नंबर पर ब्राजील

दुनिया में कोरोना से मरने वालों की संख्या 10 लाख के पार, भारत का आंकड़ा एक लाख के करीब
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

दुनिया (World) में कोरोना वायरस (Coronavirus) से मरने वालों की संख्या 10 लाख के पार हो गई है. भारत (India) इससे मौतों की संख्या एक लाख के करीब पहुंच चुकी है. मंगलवार को जारी विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के मुताबिक अब तक दुनिया मे कोरोना से मरने वालों की संख्या 10,00,040 हो गई है. कोविड-19 से मौतों की संख्या के मामले में भारत तीसरे नंबर पर है. सबसे अधिक मौतें अमेरिका में, दूसरे नंबर पर ब्राजील में और तीसरे नंबर पर भारत में हुई हैं. कोरोना से हुई जनहानि में दुनिया में चौथे नंबर पर मेक्सिको और पांचवे नंबर पर ब्रिटेन है. 

दुनिया में कोरोना से अब तक हुई कुल मौतों का आंकड़ा कुछ इस तरह है-
1. अमेरिका- 2,03,620
2. ब्राज़ील- 1,41,741
3. भारत- 96,318
4. मेक्सिको- 76,430
5. यूके- 42,001

दुनिया में अब तक कोरोना के कुल 3,32,49,563 मामले सामने आ चुके हैं. इस हिसाब से दुनिया में कोरोना का डेथ रेट करीब 3 प्रतिशत है.

भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देश कोरोना वायरस की चपेट में हैं.  भारत में भी COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कुल संक्रमितों की संख्या 61 लाख के आंकड़े को पार कर गई है. देश में सोमवार को सुबह 8 बजे से लेकर मंगलवार को सुबह 8 बजे तक कोरोना के 70,589 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 61,45,291 पर पहुंच गई है. 

भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 70,589 नए COVID-19 केस, कोरोनावायरस से 776 की मौत

राहत की बात ये है कि इस वायरस को मात देने वाले लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है. अब तक 51 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. इस वायरस की वजह से बीते एक दिन में 776 लोगों की मौत हुई है. पिछले 27 दिन में पहली बार मौतों का आंकड़ा 1000 से नीचे गया है. सितंबर महीने के 29 दिनों में से 27 दिनों में रोज़ाना मौतें 1000 से ऊपर रहीं. सितंबर महीने में अब तक 31,849 लोगों की मौत हो चुकी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com