विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2020

दुनिया भर में कोरोनावायरस (COVID-19) का कहर जारी, अब तक 1 लाख 80 हजार से अधिक लोगों की मौत

अमेरिका में अब तक 45,153 लोगों की मौैत हो चुकी है. वहीं इटली में 25,085 स्पेन में 21,717, फ्रांस 21,340 और ब्रिटेन 18,100 लोगों की मौत हुई है. भारत में अब तक 652 लोगों की मौत हुई है. 

दुनिया भर में कोरोनावायरस (COVID-19) का कहर जारी, अब तक 1 लाख 80 हजार से अधिक लोगों की मौत
दुनिया भर में कोरोना वायरस का प्रकोप
नई दिल्ली:

भारत सहित दुनिया भर में कोरोनावायरस (COVID-19) का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. एएफपी के अनुसार अब तक 1 लाख 80 हजार से अधिक लोगों की मौत दुनिया भर में इस वायरस से हो चुकी है. इस रोग का सबसे अधिक असर यूरोप पर देखा जा रहा है. वहीं अमेरिका में अब तक 45,153 लोगों की मौैत हो चुकी है. वहीं इटली में 25,085 स्पेन में 21,717, फ्रांस 21,340 और ब्रिटेन 18,100 लोगों की मौत हुई है. भारत में अब तक 652 लोगों की मौत हुई है. 

बता दें कि लॉकडाउन (COVID-19 Lockdown) के बावजूद इसके मामलों में भारत में लगातार इजाफा हो रहा है. इस बीच देश में कोरोनावायरस का मामला 20 हजार पार कर गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Home Ministry) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 20,471 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,486 नए मामले सामने आए हैं और 49 लोगों की मौत हुई है. 

इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकार की इसी प्रतिबद्धता के मद्देनजर केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक अध्यादेश को मंजूरी दी है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में जुटे और ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को परेशान करने और उन पर हमला करने वालों के खिलाफ कड़े दंड का प्रावधान करते हुए बुधवार को एक अध्यादेश को मंजूरी दी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com