विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2020

Coronavirus: अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 2,569 लोगों की मौत, दुनियाभर में करीब 20 लाख लोग कोरोना से संक्रमित

अमेरिका में कोरोनावायरस से पिछले 24 घंटे के भीतर करीब 2,600 लोगों की मौत हो गई, जो किसी भी देश में इस संक्रामक रोग से मरने वाले लोगों की सर्वाधिक संख्या है.

Coronavirus: अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 2,569 लोगों की मौत, दुनियाभर में करीब 20 लाख लोग कोरोना से संक्रमित
180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस के मामले सामने आए हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. चीन (China COVID-19) के वुहान शहर से फैले इस वायरस से 180 से ज्यादा देश प्रभावित हुए हैं. सभी देशों की बात करें तो अभी तक कुल 19,96,943 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. 1,27,605 लोगों की मौत हो चुकी है. 5,00,837 मरीज ठीक हुए हैं. चीन में अब तक 83,355 लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहां 3,346 लोगों की मौत हुई है और 78,307 मरीज स्वस्थ हुए हैं. अमेरिका (Coronavirus in America) में कोरोना के अब तक 6,09,685 मामले सामने आ चुके हैं. US में 28,326 लोगों की मौत हो चुकी है और 49,966 लोग ठीक हुए हैं. अमेरिका द्वारा मलेरिया रोधी दवा हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन (Hydroxychloroquine) की मांग किए जाने के बाद भारत से इसकी पहली खेप वहां पहुंच चुकी है.

US की जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, अमेरिका में कोरोनावायरस से पिछले 24 घंटे के भीतर करीब 2,600 लोगों की मौत हो गई, जो किसी भी देश में इस संक्रामक रोग से मरने वाले लोगों की सर्वाधिक संख्या है. मृतकों की संख्या 2569 है. इसके साथ ही अमेरिका में मरने वाले लोगों की कुल संख्या 28,326 पहुंच गई है, जो किसी भी देश के मुकाबले मृतकों की सबसे अधिक संख्या है.

अन्य देशों की बात करें तो अमेरिका के बाद जो देश सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है, वह स्पेन है. वहां संक्रमितों की कुल संख्या 1,77,633 है. 88,201 एक्टिव केस हैं. 70,853 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं और अभी तक 18,579 लोगों की मौत हुई है. इटली में 1,62,488 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं. वहां 1,04,291 एक्टिव केस हैं. 37,130 मरीज ठीक हुए हैं और अभी तक 21,067 लोगों की मौत हुई है.

जर्मनी में संक्रमितों की संख्या 1,32,210 है. 56,115 एक्टिव केस हैं. 72,600 लोग इस संक्रमण से ठीक हुए हैं और अभी तक 3,495 लोगों की मौत हुई है. फ्रांस में 1,31,362 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. वर्तमान में 86,491 एक्टिव केस हैं. 29,121 लोग ठीक हुए हैं और 15,750 लोगों की मौत हो चुकी है. ब्रिटेन में संक्रमितों की कुल संख्या 1,31,362 है. 86,491 एक्टिव केस हैं. 29,121 मरीज ठीक हो चुके हैं. 15,750 लोगों की मौत हुई है.

ईरान में 76,389 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहां इस समय 21,679 एक्टिव केस हैं. 49,933 मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी तक 4,777 लोगों की मौत हुई है. बेल्जियम में कोरोना से अब तक 4,777 लोगों की मौत हुई है. वहां संक्रमितों की कुल संख्या 76,389 है. 21,679 एक्टिव केस हैं और अभी तक 49,933     लोग इस बीमारी को हराने में सफल रहे हैं.

भारत की बात करें तो देश में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 12,380 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 941 नए मामले सामने आए हैं और 37 लोगों की मौत हुई है. देश में अभी तक 414 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1489 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. अन्य देशों की तरह भारत में भी लॉकडाउन लगाया गया है. 14 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश की जनता को संबोधित करते हुए 19 दिनों के लिए लॉकडाउन को आगे बढ़ाए जाने की जानकारी दी थी. अब देश में लॉकडाउन 3 मई को खत्म होगा.

VIDEO: जो कोरोना को पराजित कर चुके हैं आज हमें उनसे प्रेरणा लेनी है : PM मोदी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com