Coronavirus: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को कहा कि नोवेल कोरोना वायरस महामारी ने अमेरिका को द्वितीय विश्व युद्ध में पर्ल हार्बर हमले या 9/11 के हमले की तुलना में ज्यादा गहरी चोट पहुंचाई है. ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा कि "यह पर्ल हार्बर से भी बदतर है. यह वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से भी बदतर है. और ऐसा कभी नहीं होना चाहिए."
सन 1941 में अमेरिकी के पर्ल हार्बर नौसैनिक अड्डे पर जापान ने अचानक हवाई हमला किया था. इस हमले के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका को द्वितीय विश्व युद्ध में कूदने पर मजबूर होना पड़ा था.
अमेरिका में 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकवादी हमलों में लगभग 3000 लोग मारे गए थे. इनमें से ज्यादातर न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में मारे गए थे. इसके बाद इराक और अफगानिस्तान सहित अन्य देशों में अमेरिका के आतंकवाद के खिलाफ युद्ध और अभियान दो दशकों तक चले.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं