दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. एएफपी न्यूज एजेंसी के अनुसार अब तक 325,000 लोगों की मौत कोविड-19 से हो चुकी है. मरने वालों में तीन-चौथाई लोग यूरोप और संयुक्त राज्य अमेरिका के हैं. 4,939,642 लोग इस वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके हैं. सिर्फ यूरोप में 169,671 लोगों की मौतें हुई हैं. वहीं संयुक्त राज्य अमेरिका में, 92,387 लोग मारे गए हैं. अमेरिका में अब तक दुनिया भर में सबसे ज्यादा मौत हुई है. इस वायरस की शुरुआत चीन से हुई थी जिसके बाद इसका प्रसार पूरे दुनिया में हो गया है.
बताते चले कि भारत में भी इसका कहर देखने को मिल रहा है. भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बुधवार को कोरोनावायरस (Covid-19) संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1.06 लाख के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 3303 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 1,06,750 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5611 नए मामले सामने आए हैं और 140 लोगों की जान गई है. पिछले 24 घंटे में अब तक सबसे ज़्यादा मामला सामने आए हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि 42,298 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट सुधर कर 39.62 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
VIDEO:कोरोनावायरस के और 6 नए लक्षण- अमेरिकी एजेंसी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं