अमेरिका (US) के चीफ मेडिकल सलाहकार एंथनी फाउची (Chief Medical advisor Antony Fauci) ने इशारा दिया है कि अमेरिका में कोविड-19 (Covid19) के ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट से लड़ने के लिए कोरोना वैक्सीन की चौथी बूस्टर डोज़ (4th Booster Dose) लेने की ज़रूरत पड़ सकती है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह बूस्टर डोज़ उम्र के आधार पर दी जा सकती है साथ ही गंभीर बीमारियों वाले व्यक्तियों को भी इसे देने के बारे में विचार किया जा सकता है. डॉ फाउची ने राष्ट्रपति भवन की एक ब्रीफिंग में कहा, "एक और बूस्टर शॉट की ज़रूरत हो सकती है. इस मामले में mRNA वैक्सीन लेने वाले लोगों को चौथी बूस्टर डोज़ की ज़रूरत भी हो सकती है. यह उम्र और शारिरिक स्तिथी के आधार पर निर्धारित होगा."
डॉ फाउची उस डेटा के आधार पर पूछे गए प्रश्न का जवाब दे रहे थे जिसमें तीसरी डोज़ से ज्यादा बूस्टर शॉट देने की ज़रूरत दिखाई गई थी. डॉ फाउची ने कहा कि इस मुद्दे को करीब से देखा जा रहा है.
इससे पहले राष्ट्रपति जो बाइडेन के टॉप मेडिकल एडवाइज़र ने कहा था कि जब से नवंबर में पहली बार ओमिक्रॉन वायरस का पता चला था तब से कोविड से दुनिया में पांच लाख से अधिक लोग मारे गए हैं. उन्होंने इस कोरोना महामारी का की "भरपूर लहर" बताया.
मंगलवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा था कि ओमिक्रॉन को वेरिएंट ऑफ कंसर्न (variant of concern) घोषित किए जाने के बाद से अमेरिका में कोरोना से करीब 1 लाख लोग मारे गए हैं.
इससे आगे बोलते हुए, डॉ फाउची ने कहा, 6 से 24 महीने के बच्चों पर किए गए ट्रायल और 21 महीने से 4 साल तक के बच्चों पर किए गए ट्रायल से मिले आंकड़ों पर फार्मा कंपनी फाइज़र शोध कर रही है.
अमेरिका के कुछ राज्यों में कोविड से बचने के लिए मास्क पहनने की अनिवार्यता खत्म की जा रही है. वहीं सीएनएन की खबर के मुताबिक अमेरिका के राष्ट्रपति भवन की ओर से अमेरिकी सेंटर फॉर डिसीज़ कंट्रोल एंड प्रिवेंशन गाइडेंस के तहत स्कूलों में मास्क पहनने को बढ़ावा दिया जा रहा है.
सेंटर फॉर डीसीज़ कंट्रोल (CDC) का कहना है कि अधिक कोरोना प्रसार वाले इलाके में "वैक्सीन लगवाए हुए लोगों को बंद सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना चाहिए."
वॉशिंगटन पोस्ट के अनुसार, दुनियाभर में लगातार पांचवे हफ्ते कोरोनावायरस से मौतों का आंकड़ा बढ़ा है. पिछले हफ्ते ही 68,000 मौत हुई हैं जो उससे पहले हुई मौतों से 7 प्रतिशत अधिक है.
पिछले हफ्ते विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)के अध्यक्ष टेड्रोस एधानोम ( Tedros Adhanom) ने एक न्यूज़ ब्रीफिंग में कहा था कि दुनियाभर में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है और उन्होंने चेतावनी दी थी कि देशों के लिए कोरोनावायरस के सामने हथियार डालने या उस पर जीत की खुशी मनाना जल्दबाज़ी होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं