एक संदिग्ध के साथ गिरफ्तारी के दौरान मार-पीट करते तीन पुलिस अधिकारियों का वीडियो अमेरिका (US) में वायरल (Viral) होने के बाद रविवार को उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. USA टुडे के अनुसार, यह घटना अरकानसास (Arkansas) की क्रॉफोर्ड काउंटी में हुई. यह वीडियो दिखाती है कि तीन कानून लागू करने वाली अधिकारी एक गिरफ्तार आदमी के उपर चढ़े हुए हैं और उनके उपर घुटना रखकर उसे कई बार सिर में घूंसा मार रहे हैं. यह क्लिप दिखाती है कि एक अधिकारी वीडियो रिकॉर्ड कर रहे व्यक्ति की ओर उंगली करके उसे वीडियो रिकॉर्डिंग रोकने का आदेश देता है.
@4029news this was in Mulberry... pic.twitter.com/QHwrIeUfKw
— Sports&Sh!tPodcast™️ (@JosephPodcast) August 21, 2022
सोशल मीडिया पर इसे लेकर आक्रोश उमड़ने के बाद क्रॉफोर्ड काउंटी शेरिफ जिमी दामान्ते ने एक स्टेटमेंट जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि इस घटना में शामिल दो अधिकारी क्राफोर्ड काउंटी शेरिफ के दफ्तर में तैनात थे, जबकि तीसरा अधिकारी मलबेरी पुलिस डिपार्टमेंट में था. तीन पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड किया गया और शेरिफ दफ्तर ने राज्य पुलिस से इसकी जांच करने की अपील की है.
मिस्टर दमान्ते ने एक फेसबुक पोस्ट पर लिखा, मैं अपने सभी अधिकारियों को उनके कार्यों के लिए जिम्मेदार ठहराता हूं और इस मामले में उचित कार्यवाही की जाएगी.
इसके अलावा मलबरी पुलिस चीफ शैनन ग्रिगोरी ने कहा कि इस घटना में शामिल अधिकारी घटना की जांच हो जाने तक छुट्टी पर भेज दिए गए हैं. मिस ग्रोगरी ने यूएसए टुडे के अनुसार कहा, " मलबरी शहर और मलबरी पुलिस डिपार्टमेंट इन जांचों को काफी गंभीरता से लेता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं