विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2013

बोस्टन धमाकों का दूसरा संदिग्ध पुलिस की गिरफ्त में

बोस्टन: अमेरिका में 24 घंटे चले एक नाटकीय घटनाक्रम के बाद पुलिस ने चेचन्या मूल के उस लड़के को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बोस्टन में हुए बम विस्फोटों में शामिल होने का संदेह है। इस कार्रवाई में एक अन्य संदिग्ध मारा गया, जबकि इस दौरान शहर लगभग बंद रहा।

दझोकर तसरानेव (19) के इस सप्ताह के शुरू में बोस्टन मैराथन के दौरान हुए दोहरे बम विस्फोट में शामिल होने का संदेह है। उसे पुलिस के साथ हुई एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया, जिसमें उसका सहयोगी एवं भाई मारा गया। अधिकारियों ने घोषणा की कि उसे एक नाव से पकड़ा गया, जहां वह छिपा हुआ था। पुलिस ने बताया कि दझोकर के शरीर से रक्तस्राव हो रहा था और उसे एक अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत गंभीर बताई गई है।

प्रेशर कुकर में रखे बम से किए गए दो विस्फोटों में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई थी और 180 से अधिक लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने बताया कि दझोकर को बोस्टन के तटीय क्षेत्र में एक मकान के पिछवाड़े खड़ी नौका से गिरफ्तार किया गया।

दोनों बम विस्फोट गत सोमवार को हजारों लोगों की मौजूदगी में बोस्टन मैराथन दौड़ की समाप्ति रेखा के पास कुछ समय के अंतराल पर किए गए। पुलिस ने बताया कि उसे संदिग्ध के बारे में सबसे पहले सूचना क्षेत्र के एक निवासी से मिली, जिसने नाव के पास खून के धब्बे देखे। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, उसने तिरपाल हटाया और एक व्यक्ति को खून से लथपथ देखा।

अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति वापस आया और इस बारे में पुलिस अधिकारियों को सूचना दी। दझोकर उस समय घायल हो गया था, जब पुलिस ने उसके बड़े भाई तामिरलन तसारनेव को उसी क्षेत्र के बाहर मार गिराया था। दझोकर वहां से फरार हो गया था। दझोकर की गिरफ्तारी के बाद बोस्टन पुलिस विभाग ने ट्विटर पर लिखा, पकड़ा गया, कार्रवाई समाप्त हुई। आतंक समाप्त हुआ और न्याय की जीत हुई। संदिग्ध हिरासत में।

बाद में गिरफ्तारी का जश्न मनाने के लिए सैकड़ों लोग बोस्टन की सड़कों पर उतर आए और उन्होंने 'यूएसए, यूएसए' के नारे लगाए। देश के नाम संबोधन में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पुलिस अधिकारियों की वीरता और गत पांच दिन की कड़ी मेहनत के लिए प्रशंसा की। उन्होंने कहा, हम बेहद आभारी हैं। उन्होंने कहा, उन्होंने (आतंकवादी) जो भी हासिल करने का सोचा था, उसमें वे असफल हुए, क्योंकि 'अमेरिकियों के रूप में हमने आतंकित होने से इनकार किया।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बोस्टन धमाका, बोस्टन मैराथन बम धमाका, एफबीआई, Boston Bombings, Boston Marathon Bombing, Federal Bureau Of Investigation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com