
पिछले साल के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप के पक्ष में रूस के हस्तक्षेप के आरोप लगे.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पिछले साल के राष्ट्रपति चुनाव में रूस के हस्तक्षेप की होगी जांच
न्याय विभाग ने व्यापक जनहित में इस जांच के आदेश दिए
एफबीआई प्रमुख ने इस जांच को करने की पुष्टि की है
उन्होंने कहा कि बहरहाल, न्याय विभाग ने व्यापक जनहित में इस मामले में सहमति दी है. उन्होंने कहा, ''जांच के दायरे में ट्रंप की प्रचार टीम से जुड़े लोगों और रूस सरकार के बीच के किसी तरह के संपर्क की बात भी है. इसकी भी जांच हो रही है कि क्या ट्रंप की प्रचार टीम और रूस के प्रयासों के बीच किसी तरह का तालमेल था.'' कोमे ने मौजूदा जांच के बारे में विवरण देने से इंकार किया.
काम के बहुत जटिल होने की बात स्वीकार करते हुए एफबीआई निदेशक ने कहा कि जांच को पूरा करने की कोई मियाद नहीं है. एफबीआई के निदेशक जेम्स कोमे ने पहली बार इस मामले में सार्वजनिक तौर पर कुछ बोला है. इसके साथ ही ट्रंप की ओर से लगाए गए फोन टैपिंग के आरोपों की जांच भी किया जाना है. ट्रंप ने चार मार्च को ट्वीट किया था कि ओबामा ने उनके फोन टैप कराए थे, इन आरोपों के बाद देश में तेज राजनीतिक बहस छिड़ गई थी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
डोनाल्ड ट्रंप, रूस, अमेरिका, व्लादिमीर पुतिन, एफबीआई, Donald Trump, Russia, America, Vladimir Putin, FBI