विज्ञापन
This Article is From May 26, 2012

सीरिया में स्थिति अत्यंत गंभीर : मून

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून ने सीरिया में उच्च स्तर की हिंसा और बम विस्फोटों पर चिंता जताते हुए कहा है कि स्थापित आतंकवादी समूहों का कई भीषण हमलों में शामिल होना संदिग्ध है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून ने सीरिया में उच्च स्तर की हिंसा और बम विस्फोटों पर चिंता जताते हुए कहा है कि स्थापित आतंकवादी समूहों का कई भीषण हमलों में शामिल होना संदिग्ध है और वहां कुल मिलाकर स्थिति अत्यंत गंभीर बनी हुई है।

बान ने 15 सदस्य देशों के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को सीरिया में गत एक वर्ष से जारी संकट पर समय समय पर रिपोर्ट जारी करने के साथ ही उसके बारे में जानकारी मुहैया कराई जैसा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद प्रस्ताव में अनिवार्य किया गया था।

उन्होंने सीरिया विशेष रूप से दमिश्क, हामा, अलीपो, इदलिब और दीर अल शहरों में बम विस्फोटों की संख्या में बढ़ोतरी पर चिंता जताते हुए कहा कि परिष्कृत एवं बम का आकार इस ओर इशारा करता है कि इसमें उच्च स्तर की विशेषज्ञता का इस्तेमाल होता है, जो इस बात का संकेत हो सकता है कि इसमें आतंकवादी समूह शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीरिया, सीरिया में हिंसा, बान की मून, संयुक्त राष्ट्र प्रमुख, Syria, Syria Violence
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com