नई दिल्ली:
ब्रिटेन ने अपने नागरिकों को जम्मू एवं कश्मीर की यात्रा न करने परामर्श वापस लेते हुए कहा है कि जम्मू एवं कश्मीर में स्थिति सुधरी है और तथ्य बदले हैं।
भारत के दौरे पर पहुंचे ब्रिटेन के विदेश मंत्री विलियम हेग ने कहा, "अब हम अपने नागरिकों को जम्मू एवं श्रीनगर की यात्रा करने के विरुद्ध परामर्श जारी नहीं कर रहे हैं। जम्मू एवं श्रीनगर राजमार्ग पर यात्रा न करने की सलाह भी वापस ले ली गई है।"
उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन ने वर्ष 1995 में अपने नागरिकों को जम्मू एवं कश्मीर की यात्रा नहीं करने के लिए परामर्श जारी किया था, जिसे मंगलवार को वापस ले लिया गया।
इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए हेग ने कहा, "जम्मू एवं कश्मीर में स्थिति में सुधार हुआ है। तथ्यों का आकलन करने के बाद ही पूर्व में जारी यात्रा परामर्श वापस लिया गया है।"
भारत के दौरे पर पहुंचे ब्रिटेन के विदेश मंत्री विलियम हेग ने कहा, "अब हम अपने नागरिकों को जम्मू एवं श्रीनगर की यात्रा करने के विरुद्ध परामर्श जारी नहीं कर रहे हैं। जम्मू एवं श्रीनगर राजमार्ग पर यात्रा न करने की सलाह भी वापस ले ली गई है।"
उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन ने वर्ष 1995 में अपने नागरिकों को जम्मू एवं कश्मीर की यात्रा नहीं करने के लिए परामर्श जारी किया था, जिसे मंगलवार को वापस ले लिया गया।
इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए हेग ने कहा, "जम्मू एवं कश्मीर में स्थिति में सुधार हुआ है। तथ्यों का आकलन करने के बाद ही पूर्व में जारी यात्रा परामर्श वापस लिया गया है।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं