बोगोटा:
कोलम्बिया की एक खदान में विस्फोट में कम से कम 20 खनन मजदूर मारे गए और छह घायल हुए है। कोलम्बिया की अयस्क नियामक एजेंसी के अधिकारी मैरिसा फर्नाडेज ने कहा कि उत्तर पूर्वी कस्बे सार्दिनाता में ला प्रेसिओसा खदान में बुधवार को गैसों के रिसाव के कारण यह विस्फोट हुआ। अधिकारी ने कहा कि चार लोगों के शव बरामद किए गए हैं। खदान में 15 अन्य लोग की मौत की आशंका है जबकि एक व्यक्ति की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई। प्राथमिक जांच के मुताबिक मेथेन गैस के रिसाव के कारण यह विस्फोट हुआ। इसी खदान में चार साल पहले भी विस्फोट हुआ था जिसमें 30 लोग मारे गए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
खदान विस्फोट, खनन मजदूर मौत, बोगोटा धमाका