विज्ञापन

Coldplay Kiss Cam: एस्ट्रोनॉमर के CEO एंडी बायरन ने पद से दिया इस्तीफा, HR हेड के साथ वीडियो हुआ है वायरल

Coldplay Kiss Cam Viral Video: एस्ट्रोनॉमर ने लिंक्डइन पर शेयर किए गए एक बयान में कहा, "हमारे लीडरशिप से आचरण और जवाबदेही दोनों में मानक स्थापित करने की अपेक्षा की जाती है, और हाल ही में, वह मानक पूरा नहीं हुआ है."

Coldplay Kiss Cam: एस्ट्रोनॉमर के CEO एंडी बायरन ने पद से दिया इस्तीफा, HR हेड के साथ वीडियो हुआ है वायरल
Coldplay Kiss Cam Viral Video: एस्ट्रोनॉमर के सीईओ ने पद से इस्तीफा दिया
  • अमेरिकी कंपनी एस्ट्रोनॉमर के CEO एंडी बायरन ने कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में वायरल वीडियो के बाद पद से इस्तीफा दिया.
  • वीडियो में एंडी बायरन और कंपनी की HR हेड क्रिस्टिन कैबोट को किस कैम में एक दूसरे के साथ देखा गया था.
  • कंपनी ने कहा कि नेतृत्व से अपेक्षित आचरण मानकों का उल्लंघन हुआ है, जिसके बाद जांच शुरू की गई थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Coldplay Kiss Cam Viral Video: कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में अपनी कंपनी की HR हेड के साथ वीडियो वायरल होने और लगातार मीम्स बनने के बाद अमेरिकी टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन (Andrew Byron) ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. न्यूयॉर्क स्थित कंपनी एस्ट्रोनॉमर ने लिंक्डइन पर शेयर किए गए एक बयान में कहा, "हमारे लीडरशिप से आचरण और जवाबदेही दोनों में मानक स्थापित करने की अपेक्षा की जाती है, और हाल ही में, वह मानक पूरा नहीं हुआ है." कंपनी ने पहले जांच शुरू करने के बाद कहा, "एंडी बायरन ने अपना इस्तीफा दे दिया है."

Latest and Breaking News on NDTV

दरअसल बुधवार को मैसाचुसेट्स के फॉक्सबोरो में कोल्डप्ले का एक कॉन्सर्ट हो रहा था. इस दौरान किस कैम (जिसमें दर्शकों पर फोकस करके उन्हें किस करने को कहा जाता है) ने स्टैंड में एक पुरुष और एक महिला को एक दूसरे के बांह में खोए हुए देखा. लेकिन वो दोनों खुद को बड़े स्क्रीन पर देखकर सहम से जाते हैं. जहां पुरुष ने खुद को फ्रेम से बाहर कर लिया वहीं महिला ने अपना चेहरा छिपा लिया. कोल्डप्ले के फ्रंटमैन क्रिस मार्टिन ने तभी स्टेज से मजाक किया. "उह-ओह, क्या? या तो उनका अफेयर चल रहा है या वे बहुत शर्मीले हैं."

कुछ ही घंटों के भीतर, इंटरनेट के धुरंधरों ने उस दोनों को ट्रैक कर लिया. पता चला कि किस कैम में रिकॉर्ड हुआ पुरुष एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन और जो महिला नजर आ रही थी वो कंपनी की चीफ पीपल ऑफिसर (HR हेड) क्रिस्टिन कैबोट थी. दावा किया जाने लगा कि दोनों के बीच अफेयर चल रहा है क्योंकि दोनों की अलग अलग इंसान के साथ शादी हो रखी है. 

वीडियो ने टिकटॉक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाखों व्यूज बटोरे हैं, जिससे कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में अफेयर का खुलासा होने से लेकर HR हेड के ही बॉस से रोमांटिक होने तक, हर चीज पर मीम्स बनने लगे हैं. CEO एंडी बायरन की पत्नी ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल से 'Byron' सरनेम हटा दिया और फिर अपना अकाउंट ही हटा दिया.

यह भी पढ़ें: कोल्ड प्ले की हॉट स्टोरी, HR हेड-CEO के प्यार के चर्चे हर जबान पर, सबको मालूम है, सबको खबर हो गई  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com