विज्ञापन

Coldplay Kiss Cam: एस्ट्रोनॉमर के CEO के बाद HR हेड क्रिस्टिन का भी इस्तीफा, दोनों का वीडियो हुआ था वायरल

Coldplay Kiss Cam Viral Video: क्रिस्टिन कैबोट का कंपनी के पूर्व CEO एंडी बायरन के साथ कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के दौरान "किस-कैम" मोमेंट वायरल हुआ था.  

Coldplay Kiss Cam: एस्ट्रोनॉमर के CEO के बाद HR हेड क्रिस्टिन का भी इस्तीफा, दोनों का वीडियो हुआ था वायरल
एस्ट्रोनॉमर की HR हेड क्रिस्टिन कैबोट ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया
  • अमेरिकी टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर की चीफ पीपल ऑफिसर क्रिस्टिन कैबोट ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
  • कंपनी के पूर्व CEO एंडी बायरन ने भी इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद पीट डेजॉय ने अंतरिम CEO का पद संभाला.
  • कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट के दौरान किस कैम में एंडी बायरन और क्रिस्टिन कैबोट का वायरल वीडियो सामने आया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Coldplay Kiss Cam Viral Video: अमेरिकी टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर की चीफ पीपुल ऑफिसर (HR हेड) क्रिस्टिन कैबोट ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. क्रिस्टिन कैबोट का कंपनी के पूर्व CEO एंडी बायरन के साथ कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के दौरान "किस-कैम" मोमेंट वायरल हुआ था.  एस्ट्रोनॉमर ने बीबीसी को दिए एक बयान में कहा कि HR हेड कैबोट अब कंपनी में नहीं हैं और उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. एंडी बायरन ने पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. एस्ट्रोनॉमर के को-फाउंडर और चीफ प्रॉडक्ट ऑफिसर पीट डेजॉय ने अंतरिम CEO का पद संभाला है.

दरअसल 16 जुलाई को मैसाचुसेट्स के फॉक्सबोरो में कोल्डप्ले का एक कॉन्सर्ट हो रहा था. इस दौरान किस कैम (जिसमें दर्शकों पर फोकस करके उन्हें किस करने को कहा जाता है) ने स्टैंड में एक पुरुष और एक महिला को एक दूसरे के बांह में खोए हुए देखा. लेकिन वो दोनों खुद को बड़े स्क्रीन पर देखकर सहम से जाते हैं. जहां पुरुष ने खुद को फ्रेम से बाहर कर लिया वहीं महिला ने अपना चेहरा छिपा लिया. कोल्डप्ले के फ्रंटमैन क्रिस मार्टिन ने तभी स्टेज से मजाक किया. "उह-ओह, क्या? या तो उनका अफेयर चल रहा है या वे बहुत शर्मीले हैं."

कुछ ही घंटों के भीतर, इंटरनेट के धुरंधरों ने उस दोनों को ट्रैक कर लिया. पता चला कि किस कैम में रिकॉर्ड हुआ पुरुष एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन और जो महिला नजर आ रही थी वो कंपनी की चीफ पीपल ऑफिसर (HR हेड) क्रिस्टिन कैबोट थी. दावा किया जाने लगा कि दोनों के बीच अफेयर चल रहा है क्योंकि दोनों की अलग अलग इंसान के साथ शादी हो रखी है. 

कुछ दिनों बाद, 20 जुलाई को, कंपनी ने घोषणा की कि एंडी बायरन ने इस्तीफा दे दिया है. 

कंपनी ने एक बयान में कहा, "एंडी बायरन ने अपना इस्तीफा दे दिया है, और निदेशक मंडल (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर) ने इसे स्वीकार कर लिया है. बोर्ड हमारे अगले CEO की तलाश शुरू करेगा. तब तक को-फाउंडर और चीफ प्रॉडक्ट ऑफिसर पीट डेजॉय अंतरिम CEO के रूप में काम करना जारी रखेंगे."

डेटा, एनालिटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़ी कंपनी- एस्ट्रोनॉमर भी स्वीकार किया कि कुख्यात घटना के कारण उनकी कंपनी के बारे में पूरी दुनिया जान गई है, यह हाउसहोल्ड नाम बन गया है (घर-घर में पहचाने जाने वाला) लेकिन "हमारे प्रोडक्ट और हमारे ग्राहकों के लिए हमारा काम नहीं बदला है."

यह भी पढ़ें: एस्ट्रोनॉमर के नए CEO ने बताया Coldplay का किस कैम मोमेंट कैसे बना आपदा में अवसर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com