पश्चिमोत्तर चीन में एक कोयला खदान में पाइपलाइन टूटने से 11 श्रमिकों की मौत हो गई। पश्चिमोत्तर चीन के शांक्सी प्रांत के युलिन शहर स्थित चाइना नेशनल कोल ग्रुप कॉपरेरेशन में गत बुधवार को जिस खदान में यह दुर्घटना हुई ,वह खदान अभी भी निर्माणाधीन है।
जब सीमेंट की प्रमुख पाइपलाइन टूटी तो खदान में 37 श्रमिक कार्य कर रहे थे। बचाव दलकर्मियों ने कोयला खदान से 11 शव निकाल लिए हैं।
संवाद समिति शिन्हुआ के अनुसार, दुर्घटना के बाद बाहर लाए गए 26 लोगों में से दो मृत थे, जबकि 24 को जिंदा बाहर निकाला गया था।
बचाव दल के सदस्य अभी भी दो लापता श्रमिकों की खोज कर रहे हैं। यद्यपि किसी के भी जिंदा बचने की उम्मीद बहुत कम है।
कर्मियों ने खदान में एक लिफ्ट की मरम्मत की थी, जिससे राहत कार्य में तेजी आने की उम्मीद है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं