
वाशिंगटन:
अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के लिए भारत-अमेरिका सम्बंध दिल का मामला हैं और इसके प्रति उनकी प्रतिबद्धता किसी तरह के उतार-चढ़ावों की वजह से कम नहीं होगी।
उन्होंने भारत-अमेरिका सामरिक वार्ता के तीसरे दौर की समाप्ति पर भारतीय विदेश मंत्री एसएम कृष्णा के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल के मामलों में एक-दूसरे के प्रति सम्मान के साथ आमतौर पर उतार-चढ़ाव होते रहते हैं।
जब उनसे पूछा गया कि क्या इन उतार-चढ़ावों से दोनों देशों के सम्बंध प्रभावित होंगे तो इस पर क्लिंटन ने कहा कि इससे दोनों के सम्बंध कम हार्दिक नहीं हो जाते और न ही उनकी प्रतिबद्धता कम होती है।
उन्होंने कहा कि मैं आज भी दोनों देशों के सम्बंधों में उतनी ही मजबूती महसूस करती हूं, जितनी दो साल पहले करती थी और हमारी हमेशा से मतभेद समाप्त करने की इच्छा रही है।" क्लिंटन ने कहा कि कोई एक देश हो या दूसरा या भारत हो,मैं हमेशा रिश्ते को पूर्णता में देखती हूं।
उन्होंने कहा कि दोनों देश अपने इतिहास व राजनीतिक प्रणालियों के साथ महान हैं। उन्होंने कहा कि इस बात में कोई संशय नहीं है कि दोनों देशों के मूल्य व हित आपस में मिल रहे हैं और मैं हमारे रिश्ते के प्रति बहुत सकारात्मक हूं और हम मतभेदों के बावजूद साथ काम करना जारी रखेंगे।
उन्होंने भारत-अमेरिका सामरिक वार्ता के तीसरे दौर की समाप्ति पर भारतीय विदेश मंत्री एसएम कृष्णा के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल के मामलों में एक-दूसरे के प्रति सम्मान के साथ आमतौर पर उतार-चढ़ाव होते रहते हैं।
जब उनसे पूछा गया कि क्या इन उतार-चढ़ावों से दोनों देशों के सम्बंध प्रभावित होंगे तो इस पर क्लिंटन ने कहा कि इससे दोनों के सम्बंध कम हार्दिक नहीं हो जाते और न ही उनकी प्रतिबद्धता कम होती है।
उन्होंने कहा कि मैं आज भी दोनों देशों के सम्बंधों में उतनी ही मजबूती महसूस करती हूं, जितनी दो साल पहले करती थी और हमारी हमेशा से मतभेद समाप्त करने की इच्छा रही है।" क्लिंटन ने कहा कि कोई एक देश हो या दूसरा या भारत हो,मैं हमेशा रिश्ते को पूर्णता में देखती हूं।
उन्होंने कहा कि दोनों देश अपने इतिहास व राजनीतिक प्रणालियों के साथ महान हैं। उन्होंने कहा कि इस बात में कोई संशय नहीं है कि दोनों देशों के मूल्य व हित आपस में मिल रहे हैं और मैं हमारे रिश्ते के प्रति बहुत सकारात्मक हूं और हम मतभेदों के बावजूद साथ काम करना जारी रखेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं