विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2017

क्लाइमेट चेंज पर काम करने के लिए दुनिया को प्रेरित कर रहा है भारत, बोले आनंद महिंद्रा

क्लाइमेट चेंज पर काम करने के लिए दुनिया को प्रेरित कर रहा है भारत, बोले आनंद महिंद्रा
क्लाइमेट चेंज पर काम करने के लिए दुनिया को को प्रेरित कर रहा है भारत, बोले आनंद महिंद्रा- File Photo
नई दिल्ली:

क्लाइमेट चेंज पर काम करने के लिए भारत दुनिया के नेतृत्व को प्रेरित कर रहा है क्योंकि भारत ने अपनी ऊर्जा जरूरत का 40% हिस्सा 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से प्राप्त करने का लक्ष्य तय किया है और इस लक्ष्य को नियत समय से 8 साल पहले प्राप्त किया जा सकता है. यह कहना है महिंद्रा समूह के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक आनंद महिंद्रा का.

यह भी पढ़ें...
महिंद्रा ग्रुप के चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा ने किया ऐसा ट्वीट कि लोग हंसते हंसते लोटपोट हो गए....

महिंद्रा ने कहा, ‘भारत में निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की उन पहलों का धन्यवाद किया जाना चाहिए जो भारत को उस मिशन पर ले जाती है जहां वह नवीकरणीय ऊर्जा के विकास में संभवत: अमेरिका से भी आगे है. यह जलवायु परिवर्तन पर काम करने के लिए वैश्विक नेतृत्व को प्रेरणा देने वाला है.’

यह भी पढ़ें...
भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश पर सदी के अंत तक बाढ़ का हो सकता है बुरा असर

सैन फ्रांसिस्को क्रोनिकल में लिखे एक संपादकीय में उन्होंने कहा, ‘‘भारत ने अपनी ऊर्जा जरूरत का 40% हिस्सा 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा से प्राप्त करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है. इसे नियत समय से 8 साल पहले पूरा कर लिए जाने की संभावना है. इसकी तुलना कैलिफोर्निया से की जा सकती है जिसने अपनी ऊर्जा जरूरत का 50% हिस्सा 2030 तक नवीकरणीय स्रोतों से प्राप्त करने का लक्ष्य तय किया है जबकि अमेरिका की इस तरह के किसी लक्ष्य को लेकर प्रतिबद्धता नहीं है.’
 


भारत और चीन को प्रदूषण पैदा करने वाला विश्व का सबसे बड़ा देश बताए जाने की बात पर गौर करते हुए महिंद्रा ने कहा कि एशिया की यह दो बड़ी ताकतें अब अपने विकासशील स्तर से ऊपर उठ रही हैं और उनके पास जलवायु परिवर्तन को लेकर कुछ जिम्मेदारियां हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: