विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2014

हांगकांग में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प

हांगकांग में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प
हांगकांग:

हांगकांग में मिर्च के स्प्रे और लाठियों से लैस पुलिस की प्रदर्शनकारियों से झड़प के बाद लोकतंत्र समर्थकों को सड़कों से पूरी तरह हटाने और गतिरोध को खत्म करने के लिए अधिकारियों के कार्रवाई करने की आशंका बढ़ गई है।

कोवलून के मोंग कोक जिले में शनिवार रात प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प हुई। सप्ताहांत में यहां लोकतंत्र समर्थक छात्रों और उनके विरोधियों के बीच हिंसक झड़पें हुईं थीं। पुलिस का कहना है कि भीड़ ने गाली-गलौज कर अधिकारियों को उकसाया, जबकि छात्रों का कहना है कि पुलिस उन्हें खदेड़ने की कोशिश कर रही भीड़ के हमलों से उनकी रक्षा करने में असफल रही।

छात्रों ने दावा किया कि पुलिस उन्हें हटाने के लिए आपराधिक गिरोहों के साथ मिल गई है, लेकिन सरकार ने इसे पूरी तरह खारिज कर दिया है। प्रदर्शन के आठवें दिन में पहुंचने के साथ सड़कों पर तनाव बना हुआ था, क्योंकि प्रदर्शनकारियों को भय है कि पुलिस पिछले सप्ताहांत की तरह ही उन्हें तितर-बितर करने के लिए मिच स्प्रे और आंसू गैस का इस्तेमाल कर सकती है।

हांगकांग के प्रशासक, मुख्य कार्यकारी लेउंग चुन-यिंग ने शनिवार को टेलीविजन पर संबोधन में एक बार फिर लोगों से घर वापस जाने की अपील की और कहा कि प्रदर्शनकारियों द्वारा बाधित की गई मुख्य सड़कों पर हालात कल तक सामान्य करने की जरूरत है।

हांगकांग में अपने शीर्ष नेता के चुनाव पर चीन द्वारा लगाई गई रोक के खिलाफ पिछले हफ्ते यहां हजारों लोग सड़कों पर उतर आए, जिनमें छात्रों की बड़ी संख्या शामिल थी। 1997 में ब्रिटेन द्वारा चीन को हांगकांग लौटाए जाने के बाद से हांगकांग और चीन में प्रशासन के खिलाफ हुए ये सबसे बड़े विरोध प्रदर्शन हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हांगकांग, हांगकांग में प्रदर्शन, Hong Kong, Hong Kong Protests
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com