पाकिस्तान (Pakistan) के सिंध प्रांत की सरकार ने कराची की सड़कों पर 'कूड़ा फेंकने वाले लोगों' की पहचान करने और उनका वीडियो बनाने वाले किसी भी व्यक्ति को (1 लाख रुपये) इनाम में देने का फैसला किया है. डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, सिंध के सूचना मंत्री सईद गनी ने दो मोबाइल नंबरों (0300-0074296 और 0300-0084296) की घोषणा की, जिन पर नागरिक शहर में कचरा फेंकने वाले लोगों रा व्हाट्सएप (WhatsApp) के माध्यम से वीडियो भेज सकेंगे.
गनी ने कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से लोगों को सड़कों पर जान बूझकर कचरे को फेंकते हुए देखा है और कहा कि जो 'दावा करते हैं कि उन्हें शहर विरासत में मिला है' वही कराची को प्रदूषित कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, "यह स्वच्छता अभियान को नुकसान पहुंचाने की साजिश है." इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं की जानकारी देने वाले नागरिकों की पहचान गुप्त रखी जाएगी.
महानगर को साफ रखने में असफल होने पर आलोचना का सामना कर रही सिंध सरकार ने पिछले सप्ताह 'मेरा स्वच्छ कराची' नाम से एक स्वच्छता अभियान शुरू किया है.
पाकिस्तान से जुड़ी और भी खबरें...
इमरान खान की सहयोगी ने भूकंप को लेकर कहा कुछ ऐसा कि सोशल मीडिया पर जमकर हुई खिंचाई
प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगेगी रोक, पाकिस्तान के रास्ते भारत आ रहा है 'अफगानी प्याज'
पाकिस्तान से जारी आतंकवाद के NDTV के सवाल पर बोले डोनाल्ड ट्रंप- PM मोदी इससे निपट लेंगे
आखिर क्यों पीएम इमरान खान ने कहा - आप मेरी जगह होते तो आपको हार्ट अटैक आ जाता
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं