मलेशिया के लापता विमान की खोज में जुटे एक चीनी गश्ती पोत के ब्लैक बॉक्स डिटेक्टर को आज दक्षिणी हिंद महासागर में ध्वनि संकेत मिले हैं।
चीन के आधिकारिक मीडिया ने यह खबर दी, जिसे विमान की खोज में एक संभावित सफलता माना जा रहा है। चीन की सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने खबर दी कि मलेशिया एयरलाइंस की फ्लाइट एमएच 370 की खोज में जुटे पोत ‘हाइक्सन 01’ को आज दक्षिणी हिंद महासागर में 37.5 किलोहर्ट्ज प्रति सेकंड की आवृत्ति के साथ ध्वनि मिले। हालांकि अभी यह साबित नहीं हुआ है कि आठ मार्च को लापता हुए बोइंग 777.200 से संबंधित है या नहीं। इसमें पांच भारतीयों सहित 239 लोग सवार थे।
खबर में कहा गया कि हाइक्सन 01 पोत द्वारा उपयोग में लाए गए एक ब्लैक बाक्स डिटेक्टर को 25 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 101 डिग्री पूर्वी देशांतर पर संकेत मिले।
ब्लैक बॉक्स फ्लाइट रिकार्डर की बैट्री 30 दिन चल सकती है, जिसका मतलब यह हुआ कि ये बैट्री अगले तीन दिन में बंद हो जाएंगी। अधिकारियों ने कहा कि बहुराष्ट्रीय दल खोज अभियान के सबसे सघन चरण में प्रवेश कर गया है।
करीब 10 सैन्य विमान, तीन असैन्य विमान और 11 पोत विमान के डेटा रिकॉर्डर की खोज में लगे हैं, जो जांचकर्ताओं को आठ मार्च के रहस्य के बारे में खुलासा कर सकता है जब बीजिंग जा रहा विमान अचानक रडार स्क्रीन से गायब हो गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं