विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2012

पुलिस ने नौ लोगों की हत्या करने वाले चीनी सीरियल किलर को मार गिराया

बीजिंग: चीन में वर्ष 2004 से अब तक नौ लोगों को लूटने व उन्हें जान से मारने तथा घायल करने के संदिग्ध भगोड़े को पुलिस ने मंगलवार को दक्षिण-पश्चिमी चोंगकिंग क्षेत्र में मार गिराया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पुलिस को झू की काफी समय से तलाश थी, लेकिन वह पुलिस को चकमा देता आ रहा था। चीनी प्रशासन ने उसे 'निर्मम व बेहद खतरनाक' अपराधी बताया था।

अधिकारियों ने कहा कि झू पिछले आठ साल में नौ लोगों को मारने तथा पांच से अधिक लोगों को घायल करने का संदिग्ध था। उसके हाल के शिकार चोंगकिंग के एक पुलिस अधिकारी थे, जिन्होंने सप्ताहांत में उसे गोली मारे जाने से पहले उसे रोकने तथा उससे पूछताछ की कोशिश की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Chinese Serial Killer Shot Dead, Chinese Serial Killer, चीनी सीरियल किलर, चीनी सीरियल किलर को मारा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com