
दंगल ने चीन में 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
7000 से अधिक सिनेमाघरों में चल रही है यह फिल्म
14.7 करोड़ डॉलर की कमाई को कर चुकी है पार
चीन में पांच मई को दंगल फिल्म रिलीज की गई थी
चीन में पांच मई को दंगल लगी थी. उसने चीनी फिल्म उद्योग के सारे रिकार्ड तोड़ते हुए 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. चीन में 7000 से अधिक सिनेमाघरों में यह फिल्म अब भी चल रही है. चीन में यह 33वीं ऐसी फिल्म बन गई है जिसने एक अरब युआन (14.7 करोड़ डॉलर) की कमाई को पार कर लिया है.
शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के वाषिर्क शिखर-सम्मेलन से इतर दोनों नेताओं की बातचीत के बाद विदेश सचिव एस जयशंकर ने बताया कि शी चिनफिंग ने कहा कि दंगल चीन में अच्छा प्रदर्शन कर रही है और उन्होंने भी यह फिल्म देखी है.
शुक्रवार को ही भारत और पाकिस्तान एससीओ के पूर्णकालिक सदस्य बने हैं. दंगल चीन में सर्वाधिक कमाई वाली पहली गैर-हॉलीवुड फिल्म बन गई है. आमिर खान ने हाल ही में कहा था कि उन्हें चीन में फिल्म पसंद किए जाने की उम्मीद थी लेकिन इतनी शानदार सफलता के बारे में उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं