विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2012

अहमदीनेजाद से मिले चीनी राष्ट्रपति

बीजिंग: चीन के राष्ट्रपति हु जिंताओ ने शुक्रवार को ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद के साथ बीजिंग में ईरान के परमाणु मुद्दे पर चर्चा की। जिंताओ ने कहां कि चीन इस मुद्दे के शांतिपूर्ण समाधान के लिए रचनात्मक भूमिका निभाता रहेगा। उन्होंने ईरान से अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी से वार्ता जारी रखने की अपील की।
समाचार पत्र 'पीपुल्स डेली' ने जिंताओ के हवाले से बताया कि ईरान एवं चीन के मध्य सम्बंधों के प्रगाढ़ होने से दोनों देशों के नागरिकों को लाभ पहुंचा है। अहमदीनेजाद ने कहां कि उनका देश आशा करता है कि पश्चिमी देशों के साथ व्याप्त तनाव में वार्ता के माध्यम से कमी आएगी। ईरानी राष्ट्रपति शंघाई सहयोग संगठन की वार्ता में भाग लेने के लिए चीन के दौरे पर हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Chinese President Meets Ahmadinejad, चीनी राष्ट्रपति मिले, अहमदीनेजाद