विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2016

चीनी मीडिया में भी भारत में जीएसटी पास होने की गूंज, कहा- बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था

चीनी मीडिया में भी भारत में जीएसटी पास होने की गूंज, कहा- बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था
प्रतीकात्मक फोटो
बीजिंग: वस्तु एवं सेवाकर विधेयक (जीएसटी बिल) को संसद में मंजूरी मिलने को चीनी मीडिया ने सराहा है और कहा है कि इससे बहुराष्ट्रीय और चीनी कंपनियों को निवेश के लिए आकर्षित करने में भारत का आकर्षण बढ़ेगा. चीन के सरकारी मीडिया ने कहा है कि इससे दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था के तौर पर भारतीय अर्थव्यवस्था को और प्रोत्साहन मिलेगा.

कर सुधार की लंबे समय से प्रतीक्षा की जा रही थी
सरकारी समाचार पत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने एक लेख में कहा है कि भारत में इस कर सुधार की लंबे समय से प्रतीक्षा की जा रही थी. इसके पारित होने से और अमल में आने के बाद चीनी कंपनियों सहित बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिये बेहतर निवेश स्थल के तौर पर भारत का आकर्षण बढ़ेगा. मौजूदा कर ढांचे में संघ, राज्य और अंतर राज्यीय शुल्कों के तौर पर कंपनियों का कर बोझ अधिक रहता है. इससे उन्हें दुनिया की इस तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में कारोबार के विस्तार से पीछे हटना पड़ता था.

जीएसटी पारित होने से स्थिति में बदलाव आएगा
बहरहाल अब जीएसटी पारित होने से स्थिति में बदलाव आएगा. समाचार पत्र ने कहा है कि चीन इस कर सुधार को जिसका लक्ष्य भारत को निवेश के लिए एक बेहतर स्थान बनाना है, बजाय अपने लिए खतरा मानने के एक अवसर के तौर मानता है.  

चीन को खुशी होगी कि यह सुधार आगे बढ़े
चीन को यह देखकर खुशी होगी कि यह सुधार आगे बढ़े और चीन इसे वास्तविकता बनाने के लिये मिलकर काम करने का इच्छुक है. पत्र ने कहा है कि चीनी कंपनियां इस कदम का स्वागत करती हैं. कई तरह के प्रतिबंधों के साथ भारत की जटिल और थकाउ कर प्रणाली, उसकी कर वसूली से जुड़ी नौकरशाही भारत में कारोबार करने के मामले में चीनी कंपनियों के लिए रुकावट रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीनी मीडिया, भारत, जीएसटी, भारतीय अर्थव्यवस्था, Chinese Media, India, GST, Indian Economy
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com