विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2011

लद्दाख में एक बार फिर चीनी घुसपैठ!

New Delhi: लद्दाख इलाक़े से एक बार फिर चीनी घुसपैठ की ख़बर आई है। पिछले साल के अंत में चीनी सैनिक ने लद्दाख डेमचक इलाके के गोम्बिर गांव में घुस आए और यहां मुसाफिरों के लिए बनाई जा रहे शेड का काम रुकवा दिया। रिपोर्ट के मुताबिक़ कुछ चीनी सैनिक मोटरसाइकिल पर सवार थे। उन्होने कॉट्रैक्टर को डरा धमका कर काम रुकवा दिया। डरे मज़दूरों ने पास के आर्मी कैंप में जा कर मदद मांगी। हालांकि सेना की तरफ से इस ख़बर की पुष्टि नहीं की जा रही। हवाला ये भी दिया जा रहा है कि लाइन ऑफ एक्चुल कंट्रोल के 50 किलोमीटर के दायरे में निर्माण काम के पहले रक्षा और विदेश मंत्रालय की मंज़ूरी ज़रुरी है। हालांकि डीसी लेह के मुताबिक डेमचक इलाक़े में निर्माण काम पर चीन की आपत्ति के बाद स्थानीय प्रशासन ने खुद इसे रोक दिया। वे काम तभी शुरू कर सकते हैं जब उन्हें रक्षा और विदेश मंत्रालय से इसकी अनुमति मिले।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, घुसपैठ, लेह, भारत, सेना, Chinese, Intrusion, Leh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com