विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2013

चीनी घुसपैठ मुद्दे पर भारत, चीन एक-दूसरे के संपर्क में

चीनी घुसपैठ मुद्दे पर भारत, चीन एक-दूसरे के संपर्क में
नई दिल्ली: चीनी सैनिकों की घुसपैठ से पैदा हुई स्थिति का समाधान करने के लिए भारत और चीन एक-दूसरे के संपर्क में हैं। चीनी सैनिकों ने पूर्वी लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी (डीबीओ) सेक्टर में भारतीय क्षेत्र में घुसकर एक तंबू लगाकर चौकी स्थापित कर ली थी।

सरकारी सूत्रों के अनुसार इस घटना के कुछ दिनों पहले प्रकाश में आने के बाद भारत ने इस मुद्दे को उठाया।

सूत्रों ने बताया, ‘यह वह क्षेत्र है जहां वास्तविक नियंत्रण रेखा को लेकर अलग-अलग धारणा है। घटनाएं होती हैं और उसका समाधान द्विपक्षीय समझौतों और उसमें प्रदान तंत्र के आधार पर शांतिपूर्ण तरीके से कर लिया जाता है।’ उन्होंने कहा, ‘हम आश्वस्त हैं कि मौजूदा घटना का भी इसी आधार पर शांतिपूर्ण तरीके से समाधान कर लिया जाएगा।’

उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की एक पलटन गत 15 अप्रैल की रात को भारतीय भूभाग में 10 किलोमीटर अंदर डीबीओ सेक्टर में बुथ्रे में आई और वहां तंबू लगाकर एक चौकी स्थापित कर ली। डीबीओ सेक्टर तकरीबन 17000 फुट की ऊंचाई पर है। सूत्रों ने बताया कि एक चीनी पलटन में आम तौर पर करीब 50 लोग होते हैं।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि दोनों पक्ष मौजूदा घटना को लेकर एक-दूसरे के संपर्क में है और भारत-चीन सीमा मामलों पर विमर्श और समन्वय के लिए कार्यकारी तंत्र का लाभ उठा रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीनी घुसपैठ, Chinese Infiltration, भारत, चीन, India, China