मध्य चीन (China) के हुबेई (Hubei) प्रांत में बृहस्पतिवार को एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त (Plane Accident) हो गया, जिससे कई मकानों में आग लग गयी. इस दुर्घटना में एक की मौत हो गई है और दो घायल हो गए हैं. देश में दो महीने से अधिक समय में यह तीसरी विमान दुर्घटना है. हांगकांग (Hong Kong) स्थित साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने चीन की आधिकारिक मीडिया के हवाले से कहा कि 'चीन का J-7 लड़ाकू विमान हवाईअड्डे के समीप लाओहेकू शहर में गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त हुआ. पायलट पैराशूट की मदद से विमान से कूद गया और उसे मामूली चोटें आयी हैं. चीन की न्यूज़ एजेंसी शिनहुआ ने जो वीडियो जारी किया है उसमें जलते हुए मकानों को दिखाया गया है.
Plane crash in central China leaves homes on fire, pilot parachuted out https://t.co/caklQhhb16
— South China Morning Post (@SCMPNews) June 9, 2022
चीन के सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में दुर्घटनास्थल पर कई मकानों में आग लगते हुए देखा जा सकता है. खबर के अनुसार, आपात विभाग के कर्मी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
चीन में इस साल मार्च के बाद से यह तीसरी विमान दुर्घटना है. पिछले महीने चीन की तिब्बत एयरलाइंस का एक यात्री विमान रनवे पर फिसल गया था और उसमें आग लग गयी थी जिससे 40 से अधिक लोग घायल हो गए थे.
ग्वांग्झी झुआंग स्वायत्त क्षेत्र के तेंगशियान काउंटी में 12 मार्च को बोइंग 737 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में चालक दल के नौ सदस्यों समेत सभी 132 यात्रियों की मौत हो गयी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं