"पाकिस्तान में चीनी नागरिक सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करना चाहते'' : मरयम नवाज

पाकिस्तान के तीन बार प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ की बेटी मरयम ने यहां अपनी पहली शीर्ष समिति बैठक में कहा, ‘‘यहां रह रहे चीनी नागरिक सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करना चाहते.’’

लाहौर:

पंजाब की मुख्यमंत्री मरयम नवाज ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान में चीनी नागरिक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहे जाने पर नाराज हो जाते हैं. हफ्ते भर पहले, अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक आत्मघाती हमले में मारे गए छह लोगों में पांच चीनी इंजीनियर शामिल थे.

पाकिस्तान के तीन बार प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ की बेटी मरयम ने यहां अपनी पहली शीर्ष समिति बैठक में कहा, ‘‘यहां रह रहे चीनी नागरिक सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करना चाहते.''

मरयम ने कहा, ‘‘जब उन्हें सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा जाता है, तो वे नाराज हो जाते हैं. वे किसी भी अनुशासन का पालन नहीं करना चाहते.''

बैठक में लाहौर के कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सैयद आमिर रजा और अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भी शामिल हुए.

हालांकि, मरयम ने पंजाब में विकास परियोजनाओं पर काम कर रहे चीनी नागरिकों को पुख्ता सुरक्षा मुहैया कराने का वादा किया. बैठक में चीनी इंजीनियर के मारे जाने की घटना की भी निंदा की गई.

पिछले हफ्ते खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शांगला जिले के बिशम शहर में एक बस पर हुए आत्मघाती हमले में वाहन का पाकिस्तानी चालक और पांच चीनी इंजीनियर मारे गए थे.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मरयम (50) ने कहा कि आतंकवाद ने कठिन युद्ध का रूप ले लिया है. उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवादी डिजिटल हो गए हैं और हमें ऐसे मंचों पर उनसे आगे रहने की जरूरत है. इसके अलावा, आतंकवादियों के पास नवीनतम हथियार और तकनीक है. उनके पास अमेरिकी हथियार हैं, जो उन्हें अफगानिस्तान में मिले हैं.''



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)