विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2013

चीन ने आतंकवाद से लड़ने को अंतरराष्ट्रीय सहयोग का किया आह्वान

चीन ने आतंकवाद से लड़ने को अंतरराष्ट्रीय सहयोग का किया आह्वान
बीजिंग:

बीजिंग के थ्येनमन चौक पर भीषण कार हादसे की जिम्मेदारी लेने का दावा करने वाले इस्लामी आतंकवादी समूह की ओर से ताजा आतंकवादी खतरे के बीच चीन ने सोमवार को आतंकवाद से मुकाबले के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग का आह्वान किया।

चीन ने तुर्किस्तान इस्लामिक पार्टी (टीआईपी) के बारे में रिपोर्टों का संज्ञान लिया है जिसने थ्येनमन चौक हमले की जिम्मेदारी ली है और साथ ही अधिक हमले करने की चेतावनी भी जारी की है। यह समूह शिनज्यांग प्रांत में सक्रिय है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता किन गांग ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी।

चीन इस समूह को ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट (ईटीआईएम) कहता है जो शिनज्यांग प्रांत की आजादी के लिए संघर्ष का दावा करता है।

किन ने कहा कि और हमले करने की धमकी पूरी तरह इस आतंकवादी समूह के इरादों की पुष्टि करती है ।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, चीन में आतंकवाद, इस्लामी आतंकवाद, China, Terrrorism In China, Islamic Terrorism In China
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com