विज्ञापन
This Article is From May 18, 2020

इजराइल में चीन के राजदूत की अपने घर में ही मिली लाश, चीन ने कहा- स्वास्थ्य संबंधी कारणों से हुई मौत

इजराइल में चीन के राजदूत रविवार को तेल अवीव के उत्तर में स्थित अपने घर में मृत पाए गए. इजराइल के विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

इजराइल में चीन के राजदूत की अपने घर में ही मिली लाश, चीन ने कहा- स्वास्थ्य संबंधी कारणों से हुई मौत
इजराइल में चीन के राजदूत रविवार को तेल अवीव के उत्तर में स्थित अपने घर में मृत पाए गए.
यरुशलम:

इजराइल में चीन के राजदूत रविवार को तेल अवीव के उत्तर में स्थित अपने घर में मृत पाए गए. इजराइल के विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मौत की कोई वजह नहीं बताई गई है और इजराइली पुलिस ने कहा कि वह मामले की छानबीन कर रही है. कोरोनावायरस वैश्विक महामारी संकट के बीच डू वेई (58) को फरवरी में इजराइल में चीन का राजदूत नियुक्त किया गया था. वह पहले यूक्रेन में चीन के राजदूत थे. उनके परिवार में पत्नी और एक बेटा है तथा दोनों इजराइल में नहीं थे. मौत से दो दिन पहले उन्होंने अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ की उन टिप्पणियों की आलोचना की थी जिसमें इजराइल में चीन के निवेश की निंदा की गई और चीन पर कोरोनावायरस के बारे में जानकारी छिपाने का आरोप लगाया था.

अपने राजदूत की मृत्यु पर चीन का कहना है कि राजदूत की मौत स्वास्थ्य संबंधी कारणों से हुई है. बता दें कि जब राजदूत इजराइल पहुंचे थे तो उन्होंने खुद को 14 दिन का होम क्वॉरंटाइन भी किया था.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: