विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2013

शी जिनपिंग चीन के राष्ट्रपति निर्वाचित

बीजिंग: शी जिनपिंग चीन के नए राष्ट्रपति और देश की सर्वोच्च सैन्य इकाई के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। ली युआनचाओ को चीन का नया उप-राष्ट्रपति निर्वाचित किया गया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के महासचिव शी को देश की सर्वोच्च सैन्य इकाई सेंट्रल मिलिट्री कमीशन का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है।

12वें नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) के पहले सत्र की उद्घाटन बैठक में झांग देजियांग को एनपीसी की स्थाई समिति का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।

बैठक में ली जियांगुओ, वांग शेंगजून, चेन चांगझ, यान जुंकी, वांग चेन, शेन यूवूये, जी बिंगझुआन, जांग पिंग, कियांगबा पुंकोग, अर्केन इंबिरबाकी, वान एझियांग, झांग बाओवेन तथा चेन झू को एनपीसी की स्थाई समिति का उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया है।

वांग चेन को एनपीसी की स्थाई समिति का महासचिव निर्वाचित किया गया है। बैठक में 12वीं एनपीसी की स्थाई समिति के 161 सदस्यों का निर्वाचन भी किया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शी जिनपिंग, चीन, चीन के राष्ट्रपति, Xi Jinping, China, President Of China