Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चीन ने श्रीलंका के साथ करीबी रिश्ते की इच्छा जाहिर की है। वह भारत के इस पड़ोसी देश के साथ व्यापार और निवेश में वृद्धि चाहता है।
चीन की नेशनल पीपुल्स कांग्रेस पार्टी के प्रमुख वू बांगगुआओ इन दिनों श्रीलंका दौरे पर हैं। उन्होंने सोमवार को श्रीलंकाई संसद के अध्यक्ष चमल राजपक्षा से इन सभी मुद्दों पर बात की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने वू के हवाले से लिखा है कि दोनों देशों को अपनी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करना चाहिए। साथ ही वू ने दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग और विश्वास बढ़ाने की भी बात कही।
वू ने कहा कि चीन हर हाल में श्रीलंका के साथ व्यापार बढ़ाना चाहता है। वह चाहता है कि श्रीलंका उसके आयात में साझीदार बने। राजपक्षा ने कहा कि चीन तेजी से विकास कर रहा है और यह बात श्रीलंका के लिए काफी फायदेमंद है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
China Sri Lanka Relations, चीन श्रीलंका संबंध