विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2014

जापान को परमाणु मुक्त देखना चाहता है चीन

जापान को परमाणु मुक्त देखना चाहता है चीन
बीजिंग:

चीन ने जापान को इसके तीन गैर-परमाणु सिद्धांतों पर टिके रहने की अपील की है। यह अपील जापानी अधिकारियों द्वारा अमेरिका को आपातकालीन स्थिति में परमाणु हथियारों को देश में लाने की इजाजत के संकेत देने के बाद की गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, चीन के विदेश मंत्री ने सोमवार को कहा कि इन सिद्धांतों के तहत जापान अपने देश में परमाणु हथियार का न तो निर्माण करेगा, न रखेगा और न ही इसके प्रवेश की अनुमति देगा। यह युद्ध के बाद के जापान के शांतिपूर्ण विकास का मुख्य हिस्सा है।

मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनियिंग ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा, "यह क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए भी जरूरी है।"

जापान के विदेश मंत्री फुमियो किशिडा ने शुक्रवार को ऐसे संकेत दिए थे कि टोक्यो, अमेरिका को आपातकालीन स्थिति में परमाणु हथियार लाने की अनुमति देगा।

इन तीन सिद्धांतों का जिक्र पहली बार प्रधानमंत्री ईसाकु सातो ने हाउस आफ रिप्रजेंटेटिव में 1967 में अपने भाषण में किया था और 1971 में संसद ने इसे मंजूरी दी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जापान, चीन, परमाणु शक्ति, Japan, China, Nuke Power