विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2012

परिवार नियोजन के जरिये गरीबी पर लगाम लगाएगा चीन

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चीन अपने निर्धन काउंटियों में जन्म दर और गरीबी पर लगाम लगाने के लिए एक बच्चे की नीति के जरिये परिवार नियोजन को बढ़ावा देता रहेगा।
बीजिंग: विश्व की सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश चीन अपने निर्धन काउंटियों में जन्म दर और गरीबी पर लगाम लगाने के लिए एक बच्चे की नीति के जरिये परिवार नियोजन को बढ़ावा देता रहेगा। गरीबी कम करने की योजना के तहत चीन अपने निर्धन काउंटियों में 2015 तक जनसंख्या वृद्धि की दर को 0.8 प्रतिशत के भीतर रखने का लक्ष्य रखा है।

चीन की जनसंख्या 1.34 अरब है। इस योजना को राष्ट्रीय जनसंख्या और परिवार नियोजन आयोग और स्टेट काउंसिल लीडिंग ग्रुप ऑफिस ऑफ पोवट्री एलीवेशन एंड डिवेल्पमेंट ने संयुक्त रूप से जारी किया है। इस योजना में कहा गया है, ‘‘चीन की जनसंख्या विकास एक महत्वपूर्ण परिवर्तन के दौर में है और यह जनसंख्या संरचना और गुणवत्ता से प्रभावित हो रही है। विशाल जनसंख्या और तीव्र वृद्धि से क्षेत्रीय गरीबी भी आती है।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन में गरीबी, चीन की आबादी, परिवार नियोजन, Family Planning In China, China Population