विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2016

मसूद अजहर को प्रतिबंधित करने के भारत के प्रयास को रोकने को चीन ने उचित ठहराया

मसूद अजहर को प्रतिबंधित करने के भारत के प्रयास को रोकने को चीन ने उचित ठहराया
मसूद अजहर की फाइल तस्वीर
बीजिंग: अपने रुख पर कायम चीन ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र से आतंकवादी घोषित करवाने के भारत के प्रयास को विफल करने के अपने निर्णय को सही ठहराया है। चीन ने अपने रुख को 'उचित और तथ्यों पर आधारित' करार दिया।

चीन के विदेश मंत्रालय ने संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरूद्दीन की आलोचना के जवाब में कहा, 'चीन हमेशा तथ्यों पर आधारित 1267 समिति की सूची के मुताबिक और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के प्रस्तावों तथा संबंधित नियमों के मुताबिक उचित तरीके से काम करता है।' अकबरूद्दीन ने चीन की आलोचना करते हुए कहा था कि आतंकवादी संगठनों और उनके नेताओं को सूचीबद्ध करने में वह हमेशा 'छिपे वीटो' के साथ काम करता है।

विदेश मंत्रालय ने पीटीआई के लिखित सवाल के जवाब में कहा, 'हमने संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि की टिप्पणी पर गौर किया है।' इसने कहा, 'चीन और भारत दोनों आतंकवाद से पीड़ित हैं और आतंकवाद से लड़ने की बात जब आती है तो दोनों की स्थिति एक जैसी है।' चीन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के वीटो प्राप्त पांच देशों में शामिल है।

मंत्रालय ने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक सहयोग में मुख्य भूमिका निभा रहे संयुक्त राष्ट्र का चीन समर्थन करता है और अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक सहयोग में सक्रिय रूप से हिस्सा लेता है।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com